Vikrant Shekhawat : Jun 24, 2021, 04:57 PM
नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार के बाद टीम इंडिया (Team India) की जमकर आलोचना हो रही है। इस हार के बाद भारतीय टेस्ट टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन से दो खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है। टीम इंडिया में बदलाव के संकेत देते हुए विराट कोहली ने कहा, ‘हमें नए सिरे से प्लान तैयार करना होगा और यह समझना होगा कि टीम के लिए क्या असरदार है और हम कैसे बेखौफ खेल सकते हैं। सही लोगों को लाना होगा जो अच्छे प्रदर्शन की सही मानसिकता के साथ उतरें।' बता दें कि भारत को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में दो खिलाड़ी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठते।
चेतेश्वर पुजाराचेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल की पहली पारी में 8 रन और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे। पुजारा के इस प्रदर्शन के बाद उनके करियर की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। विरोधी टीम पर हावी होने के लिए डिफेंसिव होने की बजाय रन बनाने की जरूरत है, लेकिन पुजारा की बल्लेबाज में कोई दम नजर नहीं आया। टॉप ऑर्डर भारत की ताकत रहा है, जो टेस्ट मैचों में लगातार फ्लॉप हो रहा है।अब नंबर तीन पर पुजारा की जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार शतक दो साल पहले 2018 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही लगाया था। पुजारा ने तब सिडनी में ही 193 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के बाद से उनका एक भी शतक नहीं आया है, जो टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है। नंबर तीन पर पुजारा की जगह केएल राहुल बेहतर विकल्प हो सकते हैं। शुभमन गिल शुभमन गिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल की पहली पारी में 28 रन और दूसरी पारी में 8 रन बनाए थे। रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए शुभमन गिल टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। ओपनिंग बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद पूरा दबाव मिडिल ऑर्डर पर पड़ता है। मिडिल ऑर्डर भी चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के आउट होने के कारण पूरी तरह तहस-नहस हो रहा है।शुभमन गिल के लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद उनकी टेस्ट टीम में जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं। शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 8 मैचों में 414 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 31।84 रहा है। शुभमन गिल की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है। ओपनिंग में शुभमन गिल की जगह मयंक अग्रवाल बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
चेतेश्वर पुजाराचेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल की पहली पारी में 8 रन और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे। पुजारा के इस प्रदर्शन के बाद उनके करियर की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। विरोधी टीम पर हावी होने के लिए डिफेंसिव होने की बजाय रन बनाने की जरूरत है, लेकिन पुजारा की बल्लेबाज में कोई दम नजर नहीं आया। टॉप ऑर्डर भारत की ताकत रहा है, जो टेस्ट मैचों में लगातार फ्लॉप हो रहा है।अब नंबर तीन पर पुजारा की जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार शतक दो साल पहले 2018 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही लगाया था। पुजारा ने तब सिडनी में ही 193 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के बाद से उनका एक भी शतक नहीं आया है, जो टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है। नंबर तीन पर पुजारा की जगह केएल राहुल बेहतर विकल्प हो सकते हैं। शुभमन गिल शुभमन गिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल की पहली पारी में 28 रन और दूसरी पारी में 8 रन बनाए थे। रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए शुभमन गिल टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। ओपनिंग बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद पूरा दबाव मिडिल ऑर्डर पर पड़ता है। मिडिल ऑर्डर भी चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के आउट होने के कारण पूरी तरह तहस-नहस हो रहा है।शुभमन गिल के लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद उनकी टेस्ट टीम में जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं। शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 8 मैचों में 414 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 31।84 रहा है। शुभमन गिल की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है। ओपनिंग में शुभमन गिल की जगह मयंक अग्रवाल बेहतर विकल्प हो सकते हैं।