Vikrant Shekhawat : Oct 02, 2024, 07:00 AM
IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को हराकर न सिर्फ मैच जीता, बल्कि एक नया इतिहास भी रच दिया। भारत ने इस टेस्ट में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए 2-0 से सीरीज का क्लीन स्वीप किया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीतने का बड़ा कारनामा कर दिखाया।मैच का संक्षिप्त विवरणबांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज में 35 ओवर के भीतर 289/9 पर अपनी पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम केवल 146 रन ही बना सकी, जिससे भारत को जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ने 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। विराट कोहली 29* और ऋषभ पंत 4* रन बनाकर नाबाद लौटे।कोहली का ऐतिहासिक मुकामइस मैच में कोहली ने अपने करियर में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपनी पारी के दौरान जैसे ही तीसरा चौका लगाया, वह टेस्ट क्रिकेट में 1000 चौके लगाने वाले सिर्फ 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले ये उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण के नाम दर्ज थी।टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा चौके:
- 2058 चौके - सचिन तेंदुलकर
- 1654 चौके - राहुल द्रविड़
- 1233 चौके - वीरेंद्र सहवाग
- 1135 चौके - वीवीएस लक्ष्मण
- 1001 चौके - विराट कोहली*