मोबाइल-टेक / 50MP कैमरा के साथ Vivo Y21s लॉन्च, जानें कीमत

Vivo Y21s स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि कंपनी का पहला मिड-रेंज स्मार्टफोन है जोकि 50 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है। बता दें, इससे पहले कंपनी ने Vivo Y21 स्मार्टफोन को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया था। नया फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 1 जीबी एक्सटेंडिड रैम भी मिलती है। इसके अलावा, इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

Vikrant Shekhawat : Sep 07, 2021, 11:55 AM
Vivo Y21s स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि कंपनी का पहला मिड-रेंज स्मार्टफोन है जोकि 50 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है। बता दें, इससे पहले कंपनी ने Vivo Y21 स्मार्टफोन को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया था। नया फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 1 जीबी एक्सटेंडिड रैम भी मिलती है। इसके अलावा, इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
 
Vivo Y21s pricing and availability
Vivo Y21s स्मार्टफोन की कीमत इंडोनेशिया में IDR 2,799,000 (लगभग 14,415 रुपये) है, जो कि फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। जैसे कि हमने बताया यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, वो है पर्ल व्हाइट और मिडनाइट ब्लू।
 
Vivo Y21s specifications
वीवो वाई21एस फोन Android 11 आधारित FunTouch OS 11.1 पर काम करता है और इसमें 6.51-इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) टियरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मौजूद है। दिलचस्प बात यह है कि फोन में 1 जीबी रैम एक्सपेंशन विकल्प भी मौजूद है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी तक है, जिसके माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई21एस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें, तो इस फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही इस फोन मेंआपको फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा।

फोन की बैटरी, 5,000एमएएच की है, जिसके साथ आपको 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन का डायमेंशन 164.26 x 76.08 x 8mm और भार 182 ग्राम है।