Vikrant Shekhawat : Mar 30, 2021, 05:53 PM
Vivo ने पिछले हफ्ते ही अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए ‘एक्स60 सीरीज़’ को पेश किया था जिसके तहत तीन नए स्मार्टफोन Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro Plus लॉन्च किए गए थे। इन पावरफुल मोबाइल फोंस को पेश करने के बाद अब कंपनी ने लो बजट में भी अपना नया प्रोडक्ट उतारा है। कंपनी की ओर से Vivo Y30G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जिसने फिलहाल चीनी मार्केट में एंट्री ली है। 8 जीबी रैम और 5,000एमएएच बैटरी से लैस यह मोबाइल फोन आने वाले दिनों में अन्य बाजारों में दस्तक दे सकता है।
लुक व डिजाईन
Vivo Y30G को कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर लॉन्च किया गया है जिसमें स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर स्क्वायर शेप में स्थित है। वीवो वाई30जी के इस कैमरा सेटअप में सेंसर्स जहां वर्टिकली लगे हैं वहीं सबसे नीचे फ्लैश लाईट दी गई है। रियर पैनल पर ही नीचे Vivo की ब्रांडिंग लगी है और फोन के राईट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y30G को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ आईपीएस डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 11 पर पेश किया गया है ओरिजनओएस 1.0 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए वीवो वाई30जी में आक्टा-कोर प्रोसेसर और मीडियाटेक का हीलियो पी65 चिपसेट मौजूद है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो वीवो वाई30जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/1.8 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo Y30G एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के दाएं पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए वीवो वाई30जी में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।
वेरिएंट व प्राइस
Vivo Y30G स्मार्टफोन चीन में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस वेरिएंट की कीमत 1499 युआन यानि भारतीय करंसी अनुसार 16,000 रुपये के करीब है। चीनी बाजार में यह फोन Aqua Blue, Dawn White और Obsidian Black कलर में सेल के लिए उपलब्ध हुआ है।
लुक व डिजाईन
Vivo Y30G को कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर लॉन्च किया गया है जिसमें स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर स्क्वायर शेप में स्थित है। वीवो वाई30जी के इस कैमरा सेटअप में सेंसर्स जहां वर्टिकली लगे हैं वहीं सबसे नीचे फ्लैश लाईट दी गई है। रियर पैनल पर ही नीचे Vivo की ब्रांडिंग लगी है और फोन के राईट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y30G को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ आईपीएस डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 11 पर पेश किया गया है ओरिजनओएस 1.0 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए वीवो वाई30जी में आक्टा-कोर प्रोसेसर और मीडियाटेक का हीलियो पी65 चिपसेट मौजूद है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो वीवो वाई30जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/1.8 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo Y30G एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के दाएं पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए वीवो वाई30जी में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।
वेरिएंट व प्राइस
Vivo Y30G स्मार्टफोन चीन में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस वेरिएंट की कीमत 1499 युआन यानि भारतीय करंसी अनुसार 16,000 रुपये के करीब है। चीनी बाजार में यह फोन Aqua Blue, Dawn White और Obsidian Black कलर में सेल के लिए उपलब्ध हुआ है।