जरा हटके / Mercedes ने नौकरी से निकाला तो कर्मचारी ने 50 गाड़ियों पर JCB चढ़ाकर तोड़ डाली

मैड्रिडः मशहूर वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज (Mercedes) ने अपने एक कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया था. इसके बाद गुस्साए कर्मचारी ने 6 मिलियन डॉलर (44 करोड़ रुपये) का नुकसान कर बदला लिया है. दरअसल, इस शख्स ने कंपनी की कई गाड़ियों को जेसीबी के जरिए नष्ट कर दिया. हालांकि, बाद में पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मामला स्पेन में बास्क की राजधानी विटोरिया में स्थित मर्सिडीज प्लांट का है.

Vikrant Shekhawat : Jan 05, 2021, 10:03 PM
मैड्रिडः मशहूर वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज (Mercedes) ने अपने एक कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया था. इसके बाद गुस्साए कर्मचारी ने 6 मिलियन डॉलर (44 करोड़ रुपये) का नुकसान कर बदला लिया है. दरअसल, इस शख्स ने कंपनी की कई गाड़ियों को जेसीबी के जरिए नष्ट कर दिया. हालांकि, बाद में पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मामला स्पेन में बास्क की राजधानी विटोरिया में स्थित मर्सिडीज प्लांट का है. 


प्लांट को पहुंचा 6 मिलियन का नुकसान:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 38 वर्षीय शख्‍स ने 50 ब्रांड की नई वैन्स को जेसीबी के जरिए बुरी तरह से नष्ट कर दिया है. बता दें कि वो शख्स भी इसी मर्सिडीज प्लांट का कर्मचारी था. अनुमान है कि कंपनी के इस पूर्व कर्मचारी ने प्लांट में 6 मिलियन डॉलर का नुकसान पहुंचाया है. शख्स ने 31 दिसंबर को कंस्ट्रक्शन साइट से कैटरपिलर बैकहो (Caterpillar Backhoe) के जरिए लग्जरी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया. कैटरपिलर बैकहो जेसीबी की तरह एक वाहन होता है. सबसे पहले शख्स ने इस वाहन की सहायता से फैक्ट्री का गेट तोड़ा और फिर अंदर रखीं नई कारों को नष्ट करता गया.


इन क्षतिग्रस्त वैन में हाई वी क्लास गाड़ियां शामिल थीं जिनकी कीमत लगभग 90,000 पाउंड थी, साथ ही कई इलेक्ट्रिक विटोस भी थे. इस घटना की सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्लांट को काफी नुकसान पहुंचा है. इस दौरना प्लांट के सुरक्षा गार्ड ने पुलिस का इंतजार करते हुए संदिग्ध को रोकने के लिए हवा में फायरिंग की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.