बॉलीवुड / जब रात दो बजे सलमान खान ने गोविंदा को किया था कॉल, कहा था- 'चीची भैया, ये फिल्म मेरे...

सलमान खान आज के वक्त में हिट मशीन माने जाते हैं, लंबे वक्त से सलमान खान की करीबन हर फिल्म हिट होती जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर अब 100-200 करोड़ रुपये की कमाई करना सलमान की फिल्मों के लिए आम बात सी हो गई है। लेकिन आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था, जब सलमान खान ने गोविंदा को देर रात फिल्म छोड़ने की रिक्वेस्ट की थी।

AMAR UJALA : Apr 09, 2020, 02:41 PM
बॉलीवुड के दबंग एक्टर यानी सलमान खान (Salman Khan) आज के वक्त में हिट मशीन माने जाते हैं, लंबे वक्त से सलमान खान की करीबन हर फिल्म हिट होती जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर अब 100-200 करोड़ रुपये की कमाई करना सलमान की फिल्मों के लिए आम बात सी हो गई है। लेकिन आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था, जब सलमान खान ने गोविंदा (Govinda) को देर रात फिल्म छोड़ने की रिक्वेस्ट की थी।

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में गोविंदा ने इस बात का खुलासा किया है। गोविंदा ने इंटरव्यू में बताया, 'उस वक्त मेरा करियर बुलंदियों पर था। मैं उस वक्त बनारसी बाबू की शूटिंग कर रहा था और फिल्म 'जुड़वा' भी मेरे पास ही थी। जिन दिनों जुड़वा की शूटिंग चल रही थी एक बार रात को करीब 2-3 बजे सलमान का मेरे पास कॉल आया। उसने कहा चीची भैया आप और कितनी हिट्स देंगे।' 

गोविंदा ने आगे कहा, 'मैंने उससे (सलमान) पूछा क्यूं क्या हुआ? उसने कहा, आप जिस जुड़वा फिल्म की शूटिंग अभी कर रहे हैं वो प्लीज़ छोड़ दीजिए और मुझे दे दीजिए। फिल्म के साथ आपको उसका डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी वही देना होगा। इसके बाद मैंने सलमान के लिए फिल्म छोड़ दी और वो प्रोजेक्ट उसे मिल गया।' बता दें कि 90 के दशक में गोविंदा की गिनती टॉप सितारों में होती थी। गोविंदा ने राजा बाबू, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, दीवाना मस्ताना, दूल्हे राजा और हसीना मान जाएगी जैसी सुपरहिट फिल्में अपने नाम करवाई थीं।

सलमान खान और खान परिवार के साथ अपने रिश्ते पर गोविंदा ने कहा, 'मैंने जुड़वा का प्रोजेक्ट बस शुरू ही किया था और फिर सलमान के लिए उसे छोड़ दिया क्योंकि खान परिवार मेरे लिए परिवार जैसा है। हम दोनों परिवारों के बीच जो प्यार और बॉन्डिंग है वो किसी फिल्म की वजह से इफेक्ट नहीं हो सकती। हमारा काम कभी भी हमारी पर्सनल रिलेशनशिप के बीच में नहीं आता।' 

गौरतलब है कि सलमान खान स्टारर फिल्म जुड़वा साल 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान की जोड़ी करिश्मा कपूर और रंभा के साथ बनी थी। फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था तो वहीं फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला थे। याद दिला दें कि साल 2017 में इसकी रीमेक बनी जुड़वा 2 भी बनी थी, जिसमें वरुण धवन, जैकलीन और तापसी पन्नू लीड रोल में थे। इस फिल्म का डायरेक्शन भी डेविड धवन ने किया था।