Vikrant Shekhawat : Sep 23, 2021, 01:56 PM
हनुमानगढ़. किसान को सांप ने काट लिया। वह इलाज के लिए परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचा। मगर साथ में थैले में डालकर सांप को भी ले आया। सांप थैले से बाहर निकल गया। इससे हड़कम्प मच गया।सांप ने काटा तो उसे साथ लेकर ही आ गया अस्पताल, मचा हड़कम्प - थैले से बाहर निकला सांप, आधे घंटे बाद सपेरे ने पकड़ा हनुमानगढ़. किसान को सांप ने काट लिया। वह इलाज के लिए परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचा। मगर साथ में थैले में डालकर सांप को भी ले आया। सांप थैले से बाहर निकल गया। इससे हड़कम्प मच गया। आखिरकार सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया गया तो सबने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार लीलांवाली में खेत में काम कर रहे अंग्रेज सिंह को शनिवार सुबह सांप ने अंगूठे के पास डस लिया। परिवार के लोग व पड़ोसी खेतों के किसान अंग्रेजसिंह को तुरंत जीप में बैठाकर राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। कुछ किसानों ने सलाह दी कि वे सांप को भी साथ ले जाए ताकि चिकित्सक को दिखा सके कि कौनसे सांप ने उसे काटा है।इसलिए थैले में सांप को डालकर साथ ले आए। जिला अस्पताल पहुंचने पर जीप सवार लोग अंग्रेज सिंह को इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले गए। उन्होंने जीप अस्पताल परिसर स्थित पुलिस चौकी के नजदीक खड़ी कर दी। सांप प्लास्टिक के थैले से बाहर आ गया। लेकिन जीप पूरी तरह से बंद होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया और वहीं घूमता रहा। जीप के पास से गुजर रहे लोगों ने जीप के अंदर शीशे के पास सांप बैठा देखा तो अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई। अस्पताल पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल अंग्रेज सिंह ने इसकी सूचना सपेरे मलकीत नाथ को दी। करीब आधे घंटे बाद सपेरे ने मौके पर पहुंच करीब आठ फीट के सांप को पकड़ा।