Politics News / कांग्रेस का कमलनाथ-नकुलनाथ के साथ कई नेता छोड़ेंगे हाथ, जाएंगे भाजपा के साथ?

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पाला बदलने का खेल जारी है। कांग्रेस के नेता काफी संख्या में भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ के अपने बेटे नकुलनाथ के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की अटकलें सामने आई हैं और कहा है कि आज शाम ही कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ भाजपा का दामने थामेंगे। कमलनाथ कल शाम अचानक दिल्ली पहुंच गए और मीडिया से बात

Vikrant Shekhawat : Feb 18, 2024, 11:26 AM
Politics News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पाला बदलने का खेल जारी है। कांग्रेस के नेता काफी संख्या में भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ के अपने बेटे नकुलनाथ के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की अटकलें सामने आई हैं और कहा है कि आज शाम ही कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ भाजपा का दामने थामेंगे। कमलनाथ कल शाम अचानक दिल्ली पहुंच गए और मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ भी होगा तो सबसे पहले आपको आकर बताऊंगा। . 

आज करेंगे मुलाकात, कल होंगे भाजपा के साथ

कमलनाथ समर्थक विधायक और पूर्व विधायक भी दिल्ली पहुंच गए हैं। कहा जा रहा है कि 15 से ज्यादा विधायक 5 पूर्व विधायक और तीन महापौर भी कमलनाथ  और नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक देर रात तक इन सबकी पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक 19 फरवरी को कमलनाथ-नकुलनाथ भाजपा जॉइन को कर सकते हैं।

सज्जन वर्मा मनाने पहुंचे हैं

वहीं, खबर ये भी है कि कमलनाथ समर्थक विधायक और कांग्रेस के पूर्व विधायकों ने अपना-अपना मोबाइल बंद कर लिया है। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार अलर्ट पर हैं और लगातार विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। कमलनाथ के कट्टर समर्थक सज्जन वर्मा भी दिल्ली पहुंच गए हैं।  सज्जन वर्मा ने इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान कहा कि, मैं जा रहा हूं कमलनाथ को मनाने। कांग्रेस से नाराजगी के सवाल पर कहा कि ये सब राजनीति में होता रहता है, नाराजगी उतार-चढ़ाव रूठना मनाना चलता रहता है। लेकिन पार्टी छोड़ने जैसे विचार बड़े मुश्किल होते हैं, इसपर हम सब लोग विचार करने दिल्ली पहुंचे हैं।

देखें पाला बदलने वाले नेताओं की संभावित लिस्ट

  • सुनील उईके, जुन्नारदेव
  • सोहन वाल्मीकि,परासिया
  • विजय चौरे,सौंसर
  • निलेश उईके,पांढुर्णा
  • सुजीत चौधरी,चौरई
  • कमलेश शाह,अमरवाड़ा
  • दिनेश गुर्जर, मुरैना
  • संजय उईके,बैहर
  • मधु भगत,परसवाड़ा
  • विवेक पटेल,वारासिवनी 
  • लखन घनघोरिया जबलपुर 
  • योगेंद्र सिंह लखनादौन
  •  रजनीश सिंह केवलारी से
  • विक्की पटेल वारासिवनी
  • सिद्धार्थ कुशवाहा सतना 
इसके साथ ही मुरैना जबलपुर छिंदवाड़ा महापौर पर खास नजर रहने वाली है।

शनिवार को अचानक खबरें सामने आईं कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। ये कयासबाजी इसलिए लगाई जा रही थी क्योंकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से कांग्रेस का नामो निशान हटा दिया था और अपने प्रोफाइल के बायो में बदलाव करते हुए सिर्फ छिंदवाड़ा से सांसद लिखा था। इसके थोड़ी ही देर के बाद कमलनाथ के दिल्ली जाने के चर्चा तेज हो गई और कमलनाथ ने दिल्ली पहुंचकर कयासबाजी को और हवा दे दी।