- भारत,
- 03-Feb-2025 06:00 AM IST
Share Market News: शतरंज में घोड़े की ‘ढाई चाल’ को भांपना मुश्किल होता है, और इस हफ्ते शेयर बाजार भी कुछ ऐसा ही संकेत दे रहा है. बजट पेश होने के बाद शनिवार को खुले बाजार ने सरकार के फैसलों का गर्मजोशी से स्वागत नहीं किया. अब सोमवार को बाजार किस दिशा में जाएगा, यह कहना मुश्किल है.
बाजार की चाल को क्या प्रभावित करेगा?
इस हफ्ते निवेशकों की नजरें न सिर्फ बजट के नतीजों पर होंगी, बल्कि उसकी गहराई से होने वाले विश्लेषण पर भी रहेंगी. साथ ही, डोनाल्ड ट्रंप के हालिया फैसले और वैश्विक आर्थिक संकेतकों का भी असर देखने को मिल सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के नतीजे भी बाजार की दिशा तय करेंगे.क्या बाजार में तेजी लौटेगी?
बजट से पहले बाजार में लगातार तेजी बनी हुई थी, लेकिन बजट के दिन यह जोश ठंडा पड़ गया. अब इस हफ्ते जब मौद्रिक नीति बैठक जैसे बड़े फैसले होंगे, तो बाजार में दोबारा मजबूती लौट सकती है.किन फैक्टर्स पर होगी नजर?
- विदेशी निवेशकों (FPI) की गतिविधियां
- कंपनियों के तिमाही नतीजे
- RBI की ब्याज दर नीति (संभावित 0.25% कटौती)
- अमेरिका और भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डेटा
- दिल्ली विधानसभा चुनाव और अमेरिकी व्यापार नीति