- भारत,
- 20-May-2024 03:15 PM IST
Bollywood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं. एक्ट्रेस ने फिल्मों से ब्रेक भी ले लिया था. अब उनकी ओर से खुशखबरी सुनने को मिल रही है. वे मां बन गई हैं. उनके पति आदित्य धर ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स संग ये खास जानकारी शेयर की है. कपल ने इस दौरान डॉक्टर का शुक्रिया अदा किया है साथ ही ये भी बता दिया है कि कपल ने अपने बेटे का नाम क्या रखा है.एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य धर ने कपल की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘हम दोनों सूर्या हॉस्पिटल के हार्ड वर्किंग और डेडिकेटेड मेडिकल प्रोफेशनल्स, खासकर कि डॉक्टर भुपेंदर अवस्थी और डॉक्टर रंजना धानु को शुक्रिया कहना चाहेंगे. उनके एफर्ट्स और विशेषज्ञता के आधार पर ही हम इस सुखद एहसास के साक्षी बन पाए.’‘जैसा कि हम दोनों इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं हम अपने आने वाले बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. जैसे-जैसे हमारा बेटा बड़ा होगा हमें पूरी उम्मीद है कि वो हमारा, हमारे परिवार का और पूरे देश का नाम रोशन करेगा.’क्या रखा बेटे का नाम?कपल ने बेटे के जन्म के ठीक बाद ही अपने बेटे का नाम भी रख दिया है. उनका नाम वेदाविद है. इसका मतलब होता है वेदों के ज्ञाता. इसके अलावा वेदाविद, भगवान विष्णु का भी नाम है. मां बनने के बाद यामी गौतम को ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, राशी खन्ना, मृणाल ठाकुर और नेहा धूपिया समेत कई सारे बॉलीवुड स्टार्स इस खास खुशी के मौके पर कपल को विश कर रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी गौतम की पिछली फिल्म आर्टिकल 370 थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था.