Vikrant Shekhawat : Jul 14, 2023, 01:59 PM
BJP Bihar News: बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की मौत के बाद बिहार विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा सामने आया है. पुलिस की लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी विधायकों ने बिहार विधानसभा-विधानपरिषद दोनों जगहों पर जोरदार हंगामा किया है. जिसके बाद बीजेपी विधायक संजय कुमार को सदन से मार्शलों ने टांग कर बाहर कर दिया . इसके साथ ही दोनों सदन को लंच तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बीजेपी अपने नेता विजय सिंह की मौत के बाद आज काला दिवस के तौर पर मना रही है.बीजेपी नेताओं ने शुक्रवार को पहले विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायक मुंह पर काली पट्टी है और हाथों में सरकार विरोधी तख्तियां लेकर विधानमंडल में हंगामा करते नजर आएइसके बाद संदन के अंदर भी उन्होंने जमकर हंगामा किया. बीजेपी विधायकों ने कुर्सियां उठा लीं. जिसके बाद मार्शल बुलाकर लालगंज के विधायक संजय कुमार को सदन से बाहर कर दिया गया. इसके साथ ही दोपहर दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गईबीजेपी विधायक वेल में कर रहे थे नारेबाजीMLA को उठाकर विधानसभा से बाहर फेंकाआज बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का अंतिम दिन है. गुरुवार को बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज और बीजेपी नेता की मौत के बाद नाराज बीजेपी विधायकों ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी की. पुलिस की कार्यवाई के खिलाफ बीजेपी नेता नीतीश सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे.बीजेपी विधायक ने कहा अध्यक्ष को अपनी चोट दिखा रहे थेअध्यक्ष को अपनी चोट दिखा रहे थे मार्शल ने बाहर फेंक दियाBJP विधायक संजय कुमार ने कहा कि वह कल की घटना का विरोध कर रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष को अपनी पीठ दिखाकर बता रहे थे देखिए कैसे आपकी सरकार ने हमलोगों पर लाठियां बरसाई है. मैं ये दिखाना चाह रहा था कि हम पर कैसे जुल्म हुए हैं लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल को बुलाकर मुझे बाहर करने के लिए कहा, इसके बाद वेल में मौजूद मार्शल ने बाहर उठाकर फेंक दिया