Vikrant Shekhawat : Mar 17, 2022, 03:11 PM
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर बुधवार को जम्मू कश्मीर में कोविड से बचाव के लिए 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। पहले दिन प्रदेश के बीस जिलों में 10,775 बच्चों को कोर्बेवैक्स टीके की पहली खुराक दी गई। इसमें सबसे अधिक जिला कठुआ में 1949 बच्चों को खुराक मिली। बच्चों को कोर्बेवैक्स की दोनों खुराक 28 दिन के अंतराल में दी जाएगी। आगामी स्कूलों के साथ चिकित्सा केंद्रों पर टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। जम्मू कश्मीर में अगले कुछ दिन में इस आयु वर्ग के साढ़े पांच लाख के करीब बच्चों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है।उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर ने बुधवार को एमसीएच अस्पताल गांधीनगर जम्मू से औपचारिक रूप से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। यहां एक स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल के 150 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसके बाद जम्मू जिले में अलग अलग स्कूलों में कार्य योजना के तहत टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोविड महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण ने अहम भूमिका निभाई है।कोविड वैक्सीन पर भ्रांतियों को दूर करने के लिए इस वर्ष वैक्सीन वर्क फॉर ऑल, का विषय दिया गया है। सलाहकार ने एमसीएच का दौरा कर कामकाज का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सलाहकार भटनागर ने कहा कि सभी क्रिटिकल केयर वार्डों में सीसीटीवी कैमरों का उपयोग रोगी की देखभाल और सेवाओं की निगरानी के लिए ठीक से किया जाए। इस दौरान जीएमसी की प्रिंसिपल डॉ. शशि सूदन, डीजी डॉ. सलीम उर रहमान, सीएमओ जम्मू डॉ. जेपी सिंह, अधीक्षक डॉ. अरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।इन जिलों में पहले दिन का टीकाकरणजम्मू कश्मीर में बुधवार पहले दिन अनंतनाग में 293, कुलगाम में 433, शोपियां में 504, पुलवामा में 332, श्रीनगर में 276, बडगाम में 454, बारामुला में 1004, कुपवाड़ा में 1429, बांदीपोरा में 30, गांदरबल में 148, उधमपुर में 1249, राजोरी में 205, पुंछ में 74, रामबन में 643, डोडा में 798, किश्तवाड़ में 60, रियासी में 20 और सांबा में 724 बच्चों को टीके की पहली खुराक दी गई।प्रदेश में 1600 केंद्र स्थापितस्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग और टीकाकरण के डीजी व स्वास्थ्य निदेशक जम्मू का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डॉ. सलीम उर रहमान ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए 1600 केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा स्कूलों में भी टीकाकरण अभियान चलेगा। बच्चे निर्धारित चिकित्सा केंद्रों और स्कूलों दोनों जगहों पर टीकाकरण का लाभ ले सकते हैं। इन केंद्रों पर बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था होगी। जिसके साथ अन्य आयु वर्ग के लाभार्थियों को अलग से टीकाकरण सुविधा दी जाएगी। प्रदेश में अब तक दो करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।