Coronavirus India / भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन के केस बढ़े, जानिए अब तक कितने केस आए

ब्रिटेन में सामने आए कोरोना के नए स्वरूप से देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 109 पहुंच गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन में सामने आए नए जीनोम के साथ संक्रमित लोगों की संख्या आज बढ़कर 109 हो गई। मंत्रालय ने पहले कहा था कि इन सभी लोगों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा निर्दिष्ट स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में अलग कमरों में पृथक-वास में रखा गया है।

Coronavirus India: ब्रिटेन में सामने आए कोरोना के नए स्वरूप से देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 109 पहुंच गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन में सामने आए नए जीनोम के साथ संक्रमित लोगों की संख्या आज बढ़कर 109 हो गई। 

मंत्रालय ने पहले कहा था कि इन सभी लोगों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा निर्दिष्ट स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में अलग कमरों में पृथक-वास में रखा गया है। उसने कहा कि इनके करीबी संपर्क में आये लोगों को पृथक-वास में रखा गया है। संक्रमित पाए गए लोगों के साथ यात्रा करने वाले लोगों, परिवार में संपर्क में आये लोगों और अन्य का पता लगाया जा रहा है।