देश / प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक ₹15 लाख करोड़ जारी किए गए: सरकार

वित्त मंत्रालय के अनुसार, बैंकों व वित्तीय संस्थानों ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत पिछले 6 वर्ष में 28.81 करोड़ लाभार्थियों को ₹15.10 लाख करोड़ जारी किए हैं। उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में शुरू की गई पीएमएमवाई के अंतर्गत उद्यमियों को 3 श्रेणियों में बगैर गारंटी के ऋण दिया जाता है।

Vikrant Shekhawat : May 28, 2021, 04:28 PM
नई दिल्ली: बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत पिछले 6 वर्षों में 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक कर्ज दिए हैं। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 26 मार्च 2021 तक 28.81 करोड़ लाभार्थियों को 15.10 लाख करोड़ रुपये के कर्ज जारी किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से उपेक्षित वर्गों को वित्तीय सहायता देना है। इस योजना के तहत लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है।

इसके तहत तीन श्रेणियों शिशु, किशोर और तरुण में बिना किसी गारंटी के कर्ज मिलता है। शिशु श्रेणी के तहत 50,000 रुपये तक कर्ज दिया जाता है। आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2020 तक इस श्रेणी के तहत 9.37 करोड़ लाभार्थियों को 1.62 लाख करोड़ रुपये के कर्ज दिए जा चुके हैं। 

सोना 527 रुपये महंगा, चांदी 1,043 रुपये चमकी

वैश्विक स्तर की कीमतों में तेजी से बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 527 रुपये महंगा होकर 48,589 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी भी 1,043 रुपये महंगी होकर 71,775 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि जनवरी के बाद डॉलर सूचकांक सबसे निचले स्तर पर आ गया। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी घटकर 1.56 फीसदी रह गया। इन वजहों से सोने को समर्थन मिला, जिससे दिल्ली में सोने का भाव 527 रुपये चढ़ गया।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,062 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,908 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 28.07 डॉलर प्रति औंस रही।