महाराष्ट्र / समुद्र में अनियंत्रित हुए बार्ज से बचाए गए 177 लोग, नेवी ने शेयर किए अभियान के वीडियो

नौसेना ने बताया है कि चक्रवात ताउते के बीच बॉम्बे हाई ऑयल फील्ड (महाराष्ट्र) के करीब समुद्र में अनियंत्रित हुए पी305 बार्ज (एक प्रकार के जहाज) से 177 लोग बचा लिए गए हैं। नौसेना ने बचाव अभियान की परिस्थितियों को 'अत्यंत चुनौतीपूर्ण' बताते हुए कुछ वीडियो शेयर किए हैं। ओएनजीसी के अनुसार, बार्ज में कुल 261 लोग सवार थे।

Vikrant Shekhawat : May 18, 2021, 01:50 PM
मुंबई: चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Cyclone Tauktae) की वजह से मुंबई में भारी नुकसान हुआ है और साइक्लोन के दौरान कुल 4 SOS कॉल आए थे, जहां अभी भी नौसेना और इंडियन कॉस्ट गार्ड ऑपरेशन कर रही है. तूफान की वजह से 'बार्ज P305' जहाज समुद्र में फंस गया था, जिस पर कुल 273 लोग सवार थे.

बार्ज P305 जहाज से बचाए गए 177 लोग

बार्ज P305: इसमें कुल 273 लोग सवार थे. इसमें फंसे लोगों को बचाने के लिए आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता युद्ध नौका के साथ दूसरी सपोर्ट वेसल की मदद ली जा रही है. अब तक P305 में फंसे लोगों में से 177 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. INS Kolkata और INS कोच्चि ने अभी तक 111 लोगों को  बचाया है, जबकि offshore support vessel (OSV) Greatship अहिल्या ने 17 और OSV Ocean Energy ने 18 लोगों को रेस्क्यू किया है.

बार्ज Gal Constructor में फंसे हैं 137 लोग

बार्ज Gal Constructor: इस पर कुल 137 लोग सवार थे. फंसे लोगों को बचाने के लिए टोइंग vessel वॉटर लिल्ली, 2 support vessel और CGS सम्राट लगे हुए है. Naval P8I surveillance aircraft और इंडियन नेवी के हेलीकॉप्टर्स की मदद भी ली जा रही है.

101 लोगों को बचाने का काम जारी

ऑयल रिग सागर भूषण: इस पर कुल 101 लोग फंसे हैं और उन्हें बचाने के लिए आईएनएस तलवार रवाना हुआ है.

बार्ज SS-3 पर 196 लोग सवार

बार्ज SS-3: इस पर 196 लोग सवार हैं और इस वक्त पिपवाव पोर्ट के 50 NM दक्षिण-पूर्व में मौजूद है. मौसम साफ होते ही फंसे लोगों को बचाने और SAR ऑपरेशन के लिए नौसेना के P81 निगरानी एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर की मदद ली जाएगी.