देश / मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस में 2 आरोपियों को मिली ज़मानत, इस केस में बेल पाने वाले पहले लोग

एनडीपीएस की विशेष अदालत ने मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस में आरोपी मनीष राजगारिया को ज़मानत दे दी है जबकि एक अन्य आरोपी अविन साहू को भी बेल मिल गई है। इस केस में ज़मानत पाने वाले ये पहले आरोपी हैं। मनीष पर 2.4 ग्राम गांजा रखने जबकि अविन पर जहाज़ में अवैध पदार्थ का सेवन करने का आरोप है।

Vikrant Shekhawat : Oct 27, 2021, 07:56 AM
मुंबई: क्रूज जहाज से मादक पदार्थ की जब्ती मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को यहां कि विशेष एनडीपीएस अदालत ने मंगलवार को जमानत दे दी। इसी मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान भी आरोपी हैं।

मनीष राजगढिया और अविन साहू इस चर्चित मामले में जमानत पाने वाले पहले आरोपी हैं।

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने दावा किया कि दोनों आरोपी मुंबई के अपटीय क्षेत्र में मौजूद उस क्रूज जहाज पर बतौर ‘मेहमान’ उपस्थित थे जहां से दो अक्टूबर को मादक पदार्थों की जब्ती की गई।

इस मामले में एनसीबी ने आर्यन खान सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले विशेष एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंट) अदालत आर्यन खान और दो आरोपियों की जमानत की अर्जी खारिज कर चुकी थी। अब उनकी अर्जी पर बंबई उच्च न्यायालय सुनवाई कर रहा है।