
- भारत,
- 15-Jul-2019 10:08 AM IST
अहमदाबाद. यहां कनकरिया स्थित एडवेंचर पार्क में रविवार को झूला टूट गया। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, 26 जख्मी हुए हैं। निगम कमिश्नर विजय नेहरा ने बताया कि यह हादसा रविवार दोपहर को हुआ। पुलिस और एफएसएल टीम मामले की जांच कर रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।नेहरा के मुताबिक, झूले की झमता 32 लोगों की हैं। इसमें 31 लोग सवार थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि डिस्कवरी झूले की पुली में लगी वायर टूटने से यह हादसा हुआ। वायर दिन के पहले ही राउंड के शुरू होेते ही टूट गई। झूले की ऊंचाई 65 फीट थी। इसे सुपरस्टार एम्यूसमेंट प्राइवेट लि. कंपनी ऑपरेट करती है।