
- भारत,
- 19-Jul-2019 02:58 PM IST
जयपुर. शहर के जेडीए सर्किल चौराहे पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार करीब 10 फीट से ऊपर उछलकर गिरा। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है। यह घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है।पुलिस के मुताबिक, घटना सुबह 6 बजे की है। ऐसे में चौराहे पर लगे हुए ट्रैफिक सिग्नल न्यूट्रल रहते हैं। कार जेडीए चौराहे से बिड़ला मंदिर की तरफ जा रही थी। वहीं, स्कूटी सवार त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ जा रहा था। दोनों ही तेज रफ्तार से चौराहा पार कर थे, उसी दौरान यह घटना हुई। हादसे में गंभीर घायल युवक का नाम अभय जागा है। पुलिस ने उसे एसएमएम के ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया है। इससे पहले 16 जुलाई को इसी चौराहे पर हादसा हुआ था। इसमें तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन होने का इंतजार कर रहे बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी थी। हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई थी, जबकि चार घायल हुए थे।