उत्तराखंड / उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से 3 की मौत व 4 लोग लापता

एसडीआरएफ (उत्तराखंड) के टीम इंचार्ज जगदंबा प्रसाद ने बताया है कि उत्तरकाशी ज़िले के मांडो गांव में रविवार रात बादल फटने से कम-से-कम 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लोगों के लापता होने की खबर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज़िलाधिकारी को राहत व बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए हैं।

Vikrant Shekhawat : Jul 19, 2021, 09:17 AM
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में एक बार फिर से प्राकृतिक आपदा का कहर टूटा है। यहां के उत्तरकाशी जिले के मांडो गांव में बादल फटने की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। SDRF की टीम बचाव अभियान में लगी हुई है।

SDRF के टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद जानकारी देते हुए घटना में 3 लोगों के मौत की पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता होने वालों में महिला और बच्चा भी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।