बिजनेस / 28 दिसंबर तक 4.86 करोड़ आईटीआर हुए फाइल, 1 दिन में 19 लाख लोगों ने भरे रिटर्न

आयकर विभाग ने बुधवार को बताया कि 28 दिसंबर 2021 तक 4.86 करोड़ लोग वित्त वर्ष 2020-21 का इनकम टैक्स रिटर्न भर चुके हैं और 18.89 लाख से अधिक लोगों ने अकेले 28 दिसंबर को आईटीआर भरा। अब तक 2.57 करोड़ से अधिक लोग आईटीआर-1 भर चुके हैं। आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा 31 दिसंबर 2021 है।

Vikrant Shekhawat : Dec 29, 2021, 06:21 PM
नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 दिसंबर को खत्म हो रही है। आयकर विभाग के मुताबिक 28 दिसंबर तक 4.86 करोड़ से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। इसमें से सिर्फ 28 दिसंबर को 18.89 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल हुए हैं। 

क्या कहते हैं आंकड़े: आयकर विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन रिटर्न फाइल करने वालों में 2.57 करोड़ से अधिक आईटीआर-1 और 1.23 करोड़ से अधिक आईटीआर-4 शामिल हैं। आईटीआर-1 (सहज) और आईटीआर-4 (सुगम) रिटर्न फॉर्म के सरल रूप हैं, जिनका बड़ी संख्या में छोटे और मझोले करदाता इस्तेमाल करते हैं।

एक साल पहले से कितना कम: एक साल पहले से तुलना करें तो ये आंकड़े काफी कम हैं। दरअसल, वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 5.95 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए थे। हालांकि, इस वित्त वर्ष के लिए 12 जनवरी तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का मौका था। इस हिसाब से देखें तो वित्त वर्ष 2020-21 में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में 1 करोड़ से ज्यादा की गिरावट है।

आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 है। पहले ही यह डेडलाइन 31 जुलाई और 30 सितंबर, 2021, यानी दो बार बढ़ाई जा चुकी है।