Vikrant Shekhawat : Nov 27, 2024, 10:44 PM
IND vs AUS Test Series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। यह मैच डे-नाइट टेस्ट होगा, जिसे पिंक बॉल से खेला जाएगा। पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच पिंक बॉल टेस्ट हुआ था, भारतीय टीम केवल 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। हालांकि, इस बार भारतीय टीम सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में कर चुकी है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराकर मजबूत शुरुआत की है। ऐसे में प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।
एडिलेड में पांच खिलाड़ियों का संभावित डेब्यूइस मैच में भारतीय टीम में कुछ खास बदलाव हो सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा की वापसी तय मानी जा रही है, जो निजी कारणों से पहला मैच नहीं खेल सके थे। वहीं, शुभमन गिल अंगूठे की चोट से उबर चुके हैं और उनके भी खेलने की संभावना है। गिल और रोहित की वापसी से बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकता है। इनके आने से पहले टेस्ट खेलने वाले दो खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है।अगर प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं होते हैं, तो पिंक बॉल टेस्ट में पांच खिलाड़ियों का डेब्यू होना तय है। ये खिलाड़ी हैं:- यशस्वी जायसवाल
- केएल राहुल
- नीतीश कुमार रेड्डी
- मोहम्मद सिराज
- हर्षित राणा