ABP News : Sep 14, 2020, 01:13 PM
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन के बीच तीन महीनों से तनाव है। भारतीय सेना ने जिस तरह चीन को उसकी हद में रहने पर मजबूर कर दिया, उसके बाद तो ड्रैगन दूसरे रास्तों से भारत के खिलाफ साजिश रचने में जुट गया है। अब शी जिनपिंग की सरकार भारत में डिजिटल घुसैपठ करने के काम पर लगी है। लेकिन भारत ने उसकी ये बड़ी साजिश को बेनकाब कर दिया है।1350 भारतीय राजनेताओं-कानून निर्माताओं पर ड्रैगन की जासूसीअंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट से एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके मुताबिक, चीन भारत के बड़े राजनीति और सामिरक क्षेत्र में बड़े पदों पर बैठे लोगों की जासूसी करा रहा है। इस जासूसी लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पांच प्रधानमंत्रियों, पूर्व और वर्तमान के 40 मुख्यमंत्रियों, 350 सांसद, कानून निर्माता, विधायक, मेयर, सरपंच और सेना से जुड़े समेत करीब 1350 लोगों के नाम शामिल हैं।चीन की शेनझेन और झेन्हुआ इंफोटेक कर रही हैं जासूसीचीन की कंपनी शेनझेन इंफोटेक और झेन्हुआ इंफोटेक ये जासूसी कर रही है। शेनझेन इंफोटेक कंपनी ये जासूसी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के लिए कर रही है। इस कंपनी का काम दूसरे देशों पर नजर रखना है।किन-किन बड़ी शख्सियतों की जासूसी की जा रही है?
- वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
- कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी
- सीडीएस बिपिन रावत
- चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे
- एचडी देवगौड़ा समेत चार पूर्व प्रधानमंत्री
- 24 मुख्यमंत्री
- 350 सांसद
- 16 पूर्व मुख्यमंत्री
- 70 मेयर, डिप्टी मेयर