Vikrant Shekhawat : Dec 28, 2021, 07:33 AM
नई दिल्ली: केंद्र सरकार नए साल में दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ समेत कुछ महानगरों और बड़े शहरों को 5जी सेवा की सौगात देने जा रही है।5जी नेटवर्क का बेसब्री से इंतजार कर रहे देशवासियों के लिए सोमवार को अच्छी खबर आई कि संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (डीओटी) द्वारा चलाई जा रही स्वदेशी 5जी परीक्षण परियोजना अंतिम चरण में पहुंच गई है।पहल चरण में 13 शहरों में शुरू होगीदूरसंचार विभाग की तरफ से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि 2022 में देश में 5 जी नेटवर्क को उपभोक्ताओं के लिए शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि पहले यह सुविधा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, गुरुग्राम, बेंगलुरु, चंडीगढ़, जामनगर, अहमदाबाद, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे और गांधीनगर जैसे बड़े शहरों में ही शुरू होगी। देश के अन्य शहरों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल इन्ही शहरों में एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया 5 जी नेटवर्क को लेकर परीक्षण कर रहा है और सरकार इन्ही मेट्रो और बड़े शहरों में अगले साल से 5 जी सेवाओं को शुरू करने जा रही है।