Vikrant Shekhawat : May 22, 2021, 12:01 PM
नई दिल्ली: कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पिछले हफ्ते 1 महीने से चल रहे लॉकडाउन को 24 मई की सुबह तक बढ़ा दिया था. अब लोकल सर्किल सर्वे के अनुसार, 68 फीसदी लोग कम से कम एक हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं. कोरोना की ताजा स्थिति को देखते हुए दिल्ली के सभी 11 जिलों के करीब 9,000 निवासियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. इनमें 69 फीसदी पुरुष थे जबकि 31 फीसदी महिलाएं थीं. इससे पहले 17 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन के दौरान सर्वे में 74 फीसदी लोगों ने प्रतिबंध आगे बढ़ाने की मांग की थी.ताजा सर्वे में प्रतिक्रियाएं देते हुए 10% फीसदी लोगों ने कहा कि लॉकडाउन को तीन हफ्ते के लिए बढ़ाया जाना चाहिए. जबकि 26 फीसदी निवासी 2 हफ्ते और 32 फीसदी 1 हफ्ते लॉकडाउन बढ़ाए जाने के पक्ष में हैं. हालांकि सिर्फ 10 फीसदी लोगों ने ये भी कहा कि लॉकडाउन/कर्फ्यू को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाना चाहिए और सारी पाबंदी भी हटा देनी चाहिए. 22 फीसदी मतदाताओं ने संपूर्ण लॉकडाउन हटाने की बात कहकर केवल नाइट और वीकेंड कर्फ्यू लगाने की बात कही.लॉकडाउन का सकारात्मक असरराजधानी दिल्ली में 18 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. इन पांच हफ्तों के भीतर दिल्ली में कोरोना संक्रमण के रोजाना मामलों की संख्या 26 हजार से घटकर 3-6 हजार पर आ गई. पॉजिटिविटी रेट भी 36 फीसदी से गिरकर 5-7 फीसदी पर आ गया. रिकवरी रेट बढ़ने के कारण सरकार और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर बेड की उपलब्धता भी बढ़ गई है. हालांकि, दिल्ली में कोविड से मरने वालों की संख्या रोजाना अभी भी 200-300 के दायरे में है.1 अप्रैल के बाद सबसे कम 3009 नए मामलेदिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 3,009 नए मामले सामने आए हैं, जो 1 अप्रैल के बाद सबसे कम है, जब एक दिन में 2790 नए कोविड संक्रमण दर्ज किए गए थे. रोजान टेस्ट पॉजिटिविटी दर शुक्रवार को 5 फीसदी (4.76 प्रतिशत) से नीचे चली गई. 4 अप्रैल के बाद यह पहली बार है कि राष्ट्रीय राजधानी की कोविड पॉजिटिविटी दर 5 फीसदी से नीचे आ गई है. दिल्ली में अब तक 14,12,959 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं और 2020 की शुरुआत में फैलने के बाद से 22,831 मौतें हुई हैं.