
- भारत,
- 01-Jul-2021 02:02 PM IST
नई दिल्ली: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) की वैक्सीन कोविशील्ड लगवाने वाले अब यूरोपीय देशों की यात्रा पर जा सकेंगे। यूरोपीय संघ (EU) के सात देशों और स्विट्जरलैंड ने भारत की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) को मान्यता दे दी है।इन देशों में कोविशील्ड को मिली मंजूरीकोविशील्ड (Covishield) को स्वीट्जरलैंड (Switzerland) के अलावा ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्लोवेनिया, ग्रीस, आइसलैंड, आयरलैंड और स्पेन में भी मंजूरी मिल चुकी है।भारत में सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा वैक्सीनबता दें कि कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield)को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका ने विकसित किया है, जिसे भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) कोविशील्ड के नाम से बना रहा है।देशभर में दी गई है वैक्सीन की 33.57 करोड़ डोजकेंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 33 करोड़ 57 लाख 16 हजार 19 डोज दी जा चुकी है। अब तक 27 करोड़ 60 लाख 99 हजार 880 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि इनमें से 5 करोड़ 96 लाख 16 हजार 139 लोग दोनों डोज ले चुके हैं।