ऑस्ट्रेलिया / दुनियाभर के 7.70 लाख लोगों ने ऑनलाइन देखी ‘पेंगुइन परेड’

दुनियाभर के 7.70 लाख से अधिक लोगों ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध ‘पेंगुइन परेड’ को ऑनलाइन देखा। दरअसल, विक्टोरिया के फिलिप द्वीप के नेचर पार्क में इन दिनों पेंगुइन समुद्र में लौट रहे हैं। हर साल यह नजारा देखने के लिए यहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन कोरोना के चलते इस बार इसका ऑनलाइन प्रसारण किया गया।

Delhi: दुनियाभर के 7.70 लाख से अधिक लोगों ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध ‘पेंगुइन परेड’ को ऑनलाइन देखा। दरअसल, विक्टोरिया के फिलिप द्वीप के नेचर पार्क में इन दिनों पेंगुइन समुद्र में लौट रहे हैं। हर साल यह नजारा देखने के लिए यहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन कोरोना के चलते इस बार इसका ऑनलाइन प्रसारण किया गया।

करीब 3500 पेंगुइन मंगलवार रात को समुद्र में लौटे। अमेरिका, जापान, चीन और जर्मनी समेत 30 से अधिक देशों से इसे देखा गया। लाइव पेंगुइन टीवी पर इसका ऑनलाइन प्रसारण किया गया।