Vikrant Shekhawat : Jul 09, 2021, 04:50 PM
नई दिल्ली: स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति से करीब 90 आईफोन जब्त किए हैं। मार्केट में इन आईफोन की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है। बताया जाता है कि तस्कर इन आईफोन को दुबई से लेकर आ रहे थे। तभी जांच के दौरान ये पकड़े गए।एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट पर न्यू कूरियर टर्मिनल में एसीसी एक्सपोर्ट कमिश्नरेट ने एक्स-रे स्कैनिंग में तैनात अधिकारी की सतर्कता के कारण 3 खेपों को रोका और तलाशी ली। जिसमें 90 आईफोन मिले। तस्कर इन आईफोन को कपड़ों के बॉक्स में छिपाकर लाए थे। कस्टम विभाग की सतर्कता से आईफोन को जब्त कर लिया गया है। वहीं आोपियों को गिरफ्त लेकर पूछताछ की जा रही है।