Zee News : Jul 22, 2020, 07:52 AM
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने IT और BPO क्षेत्र में काम करने वालों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वर्क फ्रॉम होम की समय सीमा बढ़ा दी है। सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने आईटी और बीपीओ कंपनियों के लिए घर से काम करने (Work from home) के लिए जारी निर्देशों को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। बताते चलें कि घर से काम करने की समयावधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी।
दूरसंचार विभाग ने देर रात ट्वीट में कहा, ‘‘दूरसंचार विभाग ने कोविड-19 के कारण व्याप्त चिंता को देखते हुए घर से काम करने की सुविधा के लिए सेवा प्रदाताओं की खातिर नियम और शर्तों में छूट को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए और बढ़ा दिया है।’’ वर्तमान में, आईटी कंपनियों के लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं और केवल अति महत्त्वपूर्ण कार्य करने वाले कर्मचारी ही कार्यालय जा रहे हैं।भारत में कोरोना वायरस के मामले मंगलवार तक 11.55 लाख को पार कर चुके हैं, जबकि 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है।DoT has further extended the relaxations in the Terms and Conditions for Other Service Providers (OSPs) upto 31st December 2020 to facilitate work from home in view of the on going concern due to #COVID19.
— DoT India (@DoT_India) July 21, 2020