जम्मू-कश्मीर / अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक दहशतगर्द, गांदरबल में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला

पुलिस को नंबल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। उधर, घाटी में ही आतंकियों ने गांदरबल में ग्रेनेड हमला किया है।

Vikrant Shekhawat : Feb 07, 2022, 08:41 PM
कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिसमें एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। मारे गए आतंकी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है।

अवंतीपोरा पुलिस को नंबल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों की टीम ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का मौका भी दिया, जिसे आतंकियों ने ठुकरा दिया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। आतंकी के मारे जाने की पुष्टि कश्मीर जोन पुलिस ने की है।

गांदरबल में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला

आतंकी कश्मीर में लगातार सुरक्षाबलों और नागरिकों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं। सोमवार को भी आतंकियों ने ऐसी ही नापाक हरकत की। सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर गांदरबल में ग्रेनेड हमला किया। हालांकि, इस हमले में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। हमलावरों की तलाश में सुरक्षाबलों ने इलाके में अभियान शुरू किया है।