बॉलीवुड / सरोगेसी के ज़रिए जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने प्रीति ज़िंटा व उनके पति जीन गुडइनफ

अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा और उनके पति जीन गुडइनफ सरोगेसी के ज़रिए जुड़वां बच्चों के माता-पिता बन गए हैं। प्रीति ने ट्वीट किया, "जीन और मैं बहुत खुश हैं...हम अपने परिवार में अपने जुड़वां बच्चों जय ज़िंटा गुडइनफ और जिया ज़िंटा गुडइनफ का स्वागत करते हैं।" बकौल प्रीति, "हम अपनी ज़िंदगी के इस नए दौर को लेकर बेहद उत्साहित हैं।"

बॉलीवुड: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा मां बन गई हैं और उनके घर जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह जानकारी दी कि उनके दो बच्चे हुए हैं जिनका नाम उन्होंने जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ रखा है। 46 साल की प्रीति के दोनों बच्चे सरोगेसी के जरिए हुए हैं। मालूम हो कि प्रीति ने साल 2016 में अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जेन गुडइनफ संग शादी की थी।

सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

प्रीति ने सोशल मीडिया के जरिए यह गुडन्यूज शेयर करते हुए लिखा, मैं आज आप सभी के साथ अच्छी खबर शेयर करना चाहती थी। जीन और मैं बहुत खुश हैं। हम अपने परिवार में अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का स्वागत करते हैं। हम अपने जीवन के इस नए चरण को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे सरोगेट को दिल से धन्यवाद। ढेर सारा प्यार - जीन, प्रीति, जय और जिया।'

ये एक्टर्स भी सरोगेसी से बने पेरेंट्स

मालूम हो कि सरोगेसी का रास्ता चुनने वाली प्रीति जिंटा पहली सिलेब्रिटी नहीं हैं। उनसे पहले भी कई सेलेब्स सरोगेसी के जरिए पेरेंट बन चुके हैं जिसमें करण जौहर, सनी लियोनी और एकता कपूर शामिल हैं।

वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो खबरें हैं कि प्रीति फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आ सकती हैं। करण जौहर की इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं।