Vikrant Shekhawat : May 25, 2021, 10:56 AM
बॉलीवुड | अभिनेत्री राइमा सेन की तस्वीरें पिछले दिनों इंटरनेट पर छाई रहीं। उन्होंने टॉपलेस फोटोशूट कर सनसनी मचा दी थी। हालांकि उनकी बहन रिया सेन अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं लेकिन राइमा स्क्रीन पर आमतौर पर हॉट अवतार में नजर नहीं आती हैं। वायरल तस्वीरों पर राइमा ने अपना अनुभव साझा किया है। कैसा था अनुभवएक इंटरव्यू में राइमा ने कहा कि वो फोटोशूट के वक्त बहुत सहज थीं। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि ये तस्वीरें उन्होंने अपनी बिल्डिंग के छत पर क्लिक करवाई हैं। ‘ईटाइम्स’ से बात करते हुए राइमा कहती हैं कि ‘असल में मैं उन तस्वीरों को शूट करने के दौरान बहुत सहज थी। कम ऑन, वे बोल्ड नहीं थे। साथ ही मैं कोई शर्मीली इंसान नहीं हूं।‘
कब कराया था फोटोशूटराइमा इन दिनों कोलकाता में हैं। वो कहती हैं कि ‘16 मई से लॉकडाउन शुरू हुआ और हमने ये फोटोशूट 15 को किया था।‘ फिल्मों और वेब शोज में अपने नॉन ग्लैमरस रोल पर राइमा ने कहा कि ‘मैं जिस भी तरह का काम कर रही हूं उससे खुश हूं।‘किन फिल्मों और शोज में व्यस्तराइमा की वेब सीरीज ‘लास्ट ऑवर’ हाल ही में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है। इसमें वो एक मां के किरदार में हैं। सीरीज में संजय कपूर की मुख्य भूमिका है। बंगाली फिल्मों के अलावा राइमा वेब शोज में काफी व्यस्त हैं। जी 5 के लिए उन्होंने सीरीज ‘परछाई’, ‘लव बाइट्स’, ‘ब्लैक विडोज’ और ‘फॉरबिडन लव’ में काम किया है। बॉलीवुड में राइमा की मुख्य फिल्मों में ‘चोखेर बाली’, ‘फंटूश’, ‘परिणीता’, ‘दस’, ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’ और ‘तीन पत्ती’ सहित अन्य हैं।