Vikrant Shekhawat : Oct 30, 2023, 01:43 PM
AFG vs SL: आज वनडे विश्व कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान का सामना श्रीलंका से है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान और श्रीलंका दोनों ने ही अपने-अपने पिछले मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों टीमें इस लय को बरकरार रखने उतरी हैं। हारने वाली टीम के लिए आगे का रास्ता मुश्किल हो जाएगा। अफगानिस्तान ने पिछले मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया था।दोनों टीमें इस प्रकार हैंअफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारुकी।श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कसुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 वनडे खेले गए हैं। श्रीलंका ने 7 और अफगानिस्तान ने 3 मैच जीते। 1 मैच बेनतीजा रहा। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक 2 बार भिड़ीं हैं और दोनों ही बार श्रीलंका को जीत मिली।यदि श्रीलंका की टीम आज का मैच जीत लेती है, तो अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में लगातार चौथी जीत हासिल कर लेगी। अफगानिस्तान को आखिरी जीत इसी साल जून में मिली थी, उसके बाद तीन मैच खेले गए और सभी में हार मिली।दोनों टीमें आखिरी बार एशिया कप में आमने-सामने हुई थी, तब श्रीलंका को 2 रन से जीत मिली थी।पिच रिपोर्टMCA स्टेडियम में टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश मैच इस मैदान पर खेला गया था। यहां की पिच बैटर्स के लिए काफी मददगार रहती है।इस मैदान पर अभी तक 8 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 4 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने भी 4 मैच जीते हैं। फर्स्ट इनिंग में एवरेज टोटल 301 रन है।वेदर फॉरकास्ट30 अक्टूबर को पुणे में बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान हवा की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। तापमान 17 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 वनडे खेले गए हैं। श्रीलंका ने 7 और अफगानिस्तान ने 3 मैच जीते। 1 मैच बेनतीजा रहा। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक 2 बार भिड़ीं हैं और दोनों ही बार श्रीलंका को जीत मिली।यदि श्रीलंका की टीम आज का मैच जीत लेती है, तो अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में लगातार चौथी जीत हासिल कर लेगी। अफगानिस्तान को आखिरी जीत इसी साल जून में मिली थी, उसके बाद तीन मैच खेले गए और सभी में हार मिली।दोनों टीमें आखिरी बार एशिया कप में आमने-सामने हुई थी, तब श्रीलंका को 2 रन से जीत मिली थी।पिच रिपोर्टMCA स्टेडियम में टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश मैच इस मैदान पर खेला गया था। यहां की पिच बैटर्स के लिए काफी मददगार रहती है।इस मैदान पर अभी तक 8 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 4 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने भी 4 मैच जीते हैं। फर्स्ट इनिंग में एवरेज टोटल 301 रन है।वेदर फॉरकास्ट30 अक्टूबर को पुणे में बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान हवा की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। तापमान 17 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।