बॉलीवुड / PM-Cares में दान देने के बाद वरुण धवन ने फिर बढ़ाए मदद के हाथ, करेंगे ये नेक काम

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में हालात बेहद खराब है। भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन हैं। पीएम मोदी बार-बार लोगों से अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। आम से खास हर वर्ग के लोग अपने अनुसार मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। इस संकट की घड़ी में फिल्मी सितारें भी मदद कर रहे हैं।

News18 : Apr 08, 2020, 02:42 PM
मुंबई- कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से दुनिया भर में हालात बेहद खराब है। भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन हैं। पीएम मोदी बार-बार लोगों से अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। आम से खास हर वर्ग के लोग अपने अनुसार मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। इस संकट की घड़ी में फिल्मी सितारें भी मदद कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में कोई पैसों का योगदान दे रहा तो कोई खाना बांटने के लिए आगे आ रहा है। तो कोई डेली वकर्स के लिए भगवान बनकर आया है। पीएम केयर्स में दान देने के बाद देश को कोरोना की जंग से जीत दिलाने के लिए एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने एक बार फिर हाथ बढ़ाए हैं। वरुण धवन ने एक बार फिर से बड़ा अनाउंसमेंट किया है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग के खिलाफ PM-Cares में 30 लाख रुपये का योगदान देने के बाद वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान घर में रहते हुए हर एक दिन गुजरने के साथ मेरे मन में उनके लिए सहानुभूति होती है जो इस संकट के समय अपने घर से दूर हैं और जिनके पास कोई जॉब नहीं है। ऐसे लोगों के लिए मैं फ्री भोजन उपलब्ध कराने का निश्चय करता हूं।’

वरुण धवन ने आगे कहा है, ‘वे सभी लोग प्रशंसा के लायक हैं जो अपने जीवन को संकट में डालकर कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ रहे हैं। मैं डाक्टर्स सहित अन्य मेडिकल स्टॉफ को भोजन उपलब्ध कराने की निश्चय करता हूं। यह भले ही एक छोटा कदम है लेकिन इस संकट की घड़ी में यह सब कदम भी गिने जाएंगे। मैं इस संकट की घड़ी में वह सब करूंगा जो मुझसे संभव हो सकेगा। वरुण धवन के मुताबिक, वह ये नेक काम ताज पब्लिक सर्विस वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से करेंगे।’

वरुण धवन के इस कदम की सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी सराहना कर रहे हैं। वरुण धवन ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में इससे पहले 30 लाख रुपये का योगदान दिया था।