Vikrant Shekhawat : Aug 21, 2023, 11:08 PM
Sonia Akhtar: पाकिस्तान की सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेश की सोनिया अख्तर अपने एक साल के बच्चे को लेकर नोएडा पहुंची है. सोनिया अख्तर ने तीन साल पहले नोएडा के युवक सौरभ कांत तिवारी से शादी की थी. बांग्लादेश से नोएडा आई सोनिया अख्तर अपने पति के साथ नोएडा में रहना चाहती है. शादी के कुछ महीनों बाद सौरभ कांत तिवारी ने सोनिया को अपने साथ रखने से इंकार कर दिया था.वहीं, सोनिया ने अब आरोप लगाया कि सौरभ कांत ने भारत में दूसरी महिला से शादी कर ली है. अपने एक साल के बच्चे के साथ वह नोएडा आकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहीं हैं. बांग्लादेशी महिला ने पुलिस को बताया कि सौरव कांत तिवारी ने 14 अप्रैल 2021 को उसके साथ बांग्लादेश में शादी (निकाह) किया था. उसके बाद उसे छोड़ कर वह भारत आ गया.2017 से 2021 तक सौरभ रहा बांग्लादेश मेंबांग्लादेशी महिला ने ये भी आरोप लगाया कि सौरभ कांत तिवारी पहले से ही शादीशुदा था. सोनिया अख्तर ने बताया कि सौरभ बांग्लादेश में 4 जनवरी 2017 से 24 दिसंबर 2021 तक रहा. वह ढ़ाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था.महिला ने पुलिस को दिखाया अपना और बेटे का पासपोर्टनोएडा पहुंचने पर महिला ने पुलिस को अपना व एक साल के बेटे का पासपोर्ट, वीजा एवं नागरिक कार्ड उपलब्ध कराए हैं. उसने पुलिस को बताया की सौरभ ने बांग्लादेश में उसके साथ शादी की है. वह अब नोएडा में ही अपने पति के साथ साथ रहना चाहती है. इसके लिए उसने पुलिस से मदद की मांग की है. वहीं, इस पूरे मामले की जांच एसीपी महिला सुरक्षा द्वारा किया जा रहा है.प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदरबता दें कि कुछ महीनों पहले ही पाकिस्तान के कराची शहर से सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर प्यार की तलाश में नेपाल के रास्ते नोएडा आई थी. नोएडा में सीमा हैदर अब अपने प्रेमी सचिन के साथ रह रही है. सीमा हैदर और सचिन के बीच प्यार ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान हुआ था. इसके बाद से दोनों साथ जीने-मरने की कसमे खाने लगे. अब दोनों साथ-साथ रह रहे हैं.नोएडा पुलिस ने क्या कहा?नोएडा पुलिस ने कहा, 'एक महिला जो ढाका (बंग्लादेश) की निवासी है और उसने अपने एक साल के बेटे के साथ महिला थाना पर सूचना दी है कि 14 अप्रैल 2021 को सौरभ कांत तिवारी ने बांग्लादेश में उसके साथ शादी (निकाह) की और फिर उसे छोड़कर भारत आ गया। जबकि वह पहले से शादीशुदा था। महिला के मुताबिक, सौरभ बांग्लादेश में 4 जनवरी 2017 से 24 दिसंबर 2021 तक बंग्लादेश (ढाका) में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था। पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपना और बेटे का पासपोर्ट, वीजा और नागरिक कार्ड उपलब्ध कराया है। मामले की जांच एसीपी महिला सुरक्षा द्वारा की जा रही है। (रिपोर्ट: नोएडा से राहुल ठाकुर)