Vikrant Shekhawat : Jun 05, 2021, 10:07 AM
बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बीते कुछ समय पहले ही मालदीव की सैर करके लौटी हैं। वापस आने के बाद से वह कोविड महामारी से जंग में लोगों का साथ दे रही थीं। वहीं अब संक्रमण का दौर कम होने पर उन्होंने अपनी इस ट्रिप की कुछ तस्वीरें धीरे-धीरे शेयर करना शुरू किया है। इन तस्वीरों के सामने आते ही आलिया के फैंस ने ये तस्वीरें वायरल कर दी हैं। अब ताजा तस्वीर में वह एक सतरंगी ड्रेस में बीच पर खड़ीं नजर आ रही हैं। खूबसूरत स्माइल ने जीते दिलइस तस्वीर में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) समुद्र किनारे खड़ी हैं और आसमान की ओर देखते हुए स्माइल कर रही हैं। उनके क्यूट डिंपल इस तस्वीर की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा है, 'हम सभी में एक ग्रह समान है।' देखिए ये तस्वीर...
बचपन में स्विमिंग इसके कुछ देर पहले ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक वीडियो और एक तस्वीर भी शेयर की थी। जिसमें एक तस्वीर उनके बचपन की है, इस तस्वीर में वह काफी छोटी हैं और ट्यूब के सहारे स्विमिंग पूल में तैरती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो इस समय का शेयर किया है, जिसमें वह बीच पर मस्ती में झूमती नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'और कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम क्या करते हैं।'बचपन से आज तक क्यूटनेस बरकरारइसके अलावा बीती शाम आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने दो तस्वीरें शेयर की थीं। जिसमें बचपन की तस्वीर में वो समंदर किनारे बैठी हुई हैं। इस तस्वीर में वो ब्लू कलर की फ्रॉक पहने हुई हैं और कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रही हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक इस समय की तस्वीर भी शेयर की है, इसमें भी वह समंदर किनारे सेम अंदाज में बैठी नजर आ रही हैं। तस्वीरें शेयर कते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'क्योंकि कोई मायने नहीं रखता कि हम कौन हैं।'