इंडिया / पी चिदंबरम के ड्रीम प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाएंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने पूर्ववर्ती मंत्री पी. चिदंबरम के ड्रीम प्रोजेक्ट नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (नैटग्रिड) के आगे बढ़ाने की दिशा में कदम उठाने वाले हैं। गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक प्रेजेंटेशन दिखाएंगे। मुंबई में 26/11 के हमले के बाद तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिंदबरम ने नैडग्रिड और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) का गठन किया था।

Jansatta : Sep 12, 2019, 11:54 AM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने पूर्ववर्ती मंत्री पी. चिदंबरम के ड्रीम प्रोजेक्ट नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (नैटग्रिड) के आगे बढ़ाने की दिशा में कदम उठाने वाले हैं। गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक प्रेजेंटेशन दिखाएंगे।

मुंबई में 26/11 के हमले के बाद तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिंदबरम ने नैडग्रिड और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) का गठन किया था। 11 साल बीतने के बाद एनआईए तो अपना काम सफलता पूर्वक कर रही है लेकिन नैटग्रिड अभी भी संघर्ष ही कर रहा है।

नैटग्रिड के तहत सभी भारत सरकार के अंतर्गत सभी खुफिया सूचनाओं को से प्राप्त सूचनाओं का एक ऐसा डाटाबेस तैयार करना था, जिसे जरूरत पड़ने पर कोई भी सुरक्षा एजेंसी हासिल कर सके। खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अमित शाह ने ना सिर्फ इस प्रोजेक्ट में रुचि दिखाई है बल्कि साल के अंत कर इसे अंतिम रूप देने की मंशा है।

खबर में सूत्रों का कहना है कि दो वरिष्ठ अधिकारियों को बेहद ही देरी से चल रहे इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें एक नाम साइंटिस्ट सौरभ गुप्ता का है। सौरभ नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर शिमला में कार्यरत हैं। इन्हें सिस्टम में महत्वपूर्ण बदलाव करने की जिम्मेदारी दी गई है।

नैटग्रिड के लिए दूसरे महत्वपूर्ण अधिकारी के रूप में आशीष गुप्ता का नाम आ सामने आया है। आशीष गुप्ता नैटग्रिट के लिए पुराना नाम हैं। वह साल 2014 से नैटग्रिड में संयुक्त सचिव हैं। हालांकि, अब इन्हें सीईओ आशीष पटनायक के अंतर्गत इस परियोजना को फिर से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। एजेंसी का ऑफिस दिल्ली के अंधेरिया मोड़ क्षेत्र में है।

यह ऑफिस अत्याधुनिक वैज्ञानिक उपकरणों और बड़े स्क्रीन के साथ लगभग पूरी तरह से तैयार है। इसके इंफ्रास्ट्रक्चर को अंतिम रूप देने की समय सीमा तय कर दी गई है। इस साल दिसंबर में इसके उद्घाटन का समय निर्धारित किया गया है। हालांकि, एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट मार्च तक ही तैयार हो पाएगा।