Live Hindustan : Oct 16, 2019, 10:11 AM
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने गुस्से में कुछ ऐसा कर दिया, जिसको लेकर उन्हें काफी पछताना पड़ सकता है। दरअसल शेफील्ड शील्ड के एक मैच के बाद मार्श ने गुस्से में अपना हाथ ड्रेसिंग रूम की दीवार पर दे मारा। मार्श के हाथ में फ्रैक्चर भी हो सकता है। एशेज सीरीज के दौरान आखिरी टेस्ट के लिए मार्श की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई थी।रविवार को तस्मानिया के खिलाफ मार्श 53 रन बनाकर आउट हुए थे। उनके आउट होने के बाद मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था, रिजल्ट से मार्श खुश नहीं थे और ड्रेसिंग रूम में उन्होंने दीवार पर अपना हाथ दे मारा। मार्श वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे थे और टीम के कप्तान भी हैं। टीम स्टेटमेंट के मुताबिक, 'वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श के हाथ में वाका ग्राउंड पर तस्मानिया के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई है। मार्श को चोट तब लगी जब उन्होंने ड्रेसिंग रूम में दीवार पर अपना हाथ दे मारा।'वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, 'उनकी चोट कितनी गंभीर है और वो कब तक मैदान पर वापसी करेंगे वो आगे के इंवेस्टीगेशन के बाद पता चलेगा।' वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया अगला मैच विक्टोरिया के खिलाफ है जो शुक्रवार से खेला जाना है और अगर मार्श इसमें नहीं खेल पाते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनकी वापसी पर भी इसका असर पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया को 21 नवंबर से पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिसबेन में टेस्ट मैच खेलना है और ऐसे में मार्श के लिए जरूरी है कि वो सिलेक्टर्स को अपने प्रदर्शन से प्रभावित करें।