Bollywood / अनुभव सिन्हा ने अपने प्रोडक्शन हाउस में असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए शूरू की हायरिंग

अनुभव सिन्हा अपने प्रोडक्शन हाउस 'बनरास मिडियावर्क' के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर की तलाश में है। जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टा पोस्ट के जरिए दी साथ ही कोरोनावायरस के समय में सभी की जॉब जाते देख हर बार की तरह अनुभव ने खुलकर अपनी बात रख तंज कसते हुए कैप्शन में लिखा,'वी आर नॉट फायरिंग वी आर हायरिंग!'

न्यूज हैल्पलाइन . मुम्बई |  अनुभव सिन्हा अपने प्रोडक्शन हाउस 'बनरास मिडियावर्क' के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर की तलाश में है। जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टा पोस्ट के जरिए दी साथ ही कोरोनावायरस के समय में सभी की जॉब जाते देख हर बार की तरह अनुभव ने खुलकर अपनी बात रख तंज कसते हुए कैप्शन में लिखा,'वी आर नॉट फायरिंग वी आर हायरिंग!'

अनुभव के पोस्ट की बात करें तो, अनुभव ने लिखा है,' हायरिंग... बनारस मिडिया वर्क अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर की तलाश में है। और अगर आप अपने आप को इस काबिल समझते हैं और आप डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठ सकते हैं तो हमें इस मेलआयडी 'ओपनिंग@बनारसमिडियावर्क.कॉम' पर मेल करें।'  

साथ ही यह भी बताया कि हम सभी के मेल का रिप्लाय नहीं दे पाएंगे। पर आपकी मेल को नजरंदाज करने का हमारा आचरण बिल्कुल नहीं होगा। और हां यह पेड जॉब होगी।' 

कुछ इसी तरह से अनुभव सिन्हा अपने प्रोडक्शन हाउस में न्यू कमर को चांस दे रहें हैं। अनुभव के इस पोस्ट पर फैंस और फोलोअर्स कमेंट कर इस अवसर के लिए उनका धन्यवाद भी कर रहे हैं।

वहीं बता दें, अनुभव ने हाल ही में मनोज बाजपेयी के साथ कोलेबोरेशन करने की जानकारी दी थी। मनोज के साथ काम करते हुए एक तस्वीर को अनुभव ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा, '25 सल बाद मनोज के साथ दोबारा काम करने जा रहा हूं। एक ऐसा व्यक्ति जिसे मैं अपने थियेटर के दिनों से जानता हूं ‌।' इसके साथ ही बताया 'इंतजार रखिए जल्द ही लेकर आ रहा हूं।' वहीं मनोज बाजपेयी ने भी अनुभव के साथ काम करने की उत्सुकता दिखाते हुए इंस्टा पर इसकी जानकारी दी थी ‌। बता दें, शूटिंग की शुरुआत कोरोनावायरस के समय में सारे सुरक्षा के मद्देनजर की गई।