बॉलीवुड / अनुष्का ने हस्तियों की मौत को 'तमाशा' बनाने वाली मीडिया पर ज़ाकिर खान का पोस्ट शेयर किया

ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद मीडिया द्वारा 'सेलेब्रिटीज़ की मौत को तमाशा बनाए जाने' पर कॉमेडियन ज़ाकिर खान का पोस्ट अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। पोस्ट में लिखा है, "तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला हुआ जिस्म नहीं, बस तस्वीर लेने का एक और मौका है...तुम्हारी मौत...उनके लिए बस तमाशा है।"

Vikrant Shekhawat : Sep 04, 2021, 03:18 PM
बॉलीवुड: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. एक्टर की अंतिम यात्रा के दौरान कई वीडियोज सामने आए, जो लोगों की आंखों में खूब आंसू लेकर आए. लेकिन मीडिया की इस कवरेज से कई सितारों को परेशानी हुई है और उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

परिवार जनों को हुई मुश्किल

दरअसल, एक्टर के अंतिम संस्कार के दौरान ओशिवारा में श्मशान घाट में इतनी भीड़ थी कि पुलिस की कड़ाई के बावजूद दिवंगत अभिनेता (Sidharth Shukla Funeral) के परिजन और दोस्तों को श्मशान घाट में दाखिल होने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कारण था, भारी मात्रा में फोटोग्राफर का वहां मौजूद होना. 

सेलेब्स ने जताई नाराजगी

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की अंतिम यात्रा की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं, जिन्हें देखने के बाद अनुष्का शर्मा से लेकर गौहर खान, राहुल वैद्य जैसे सितारों ने नाराजगी जाहिर की है और पैपराजी की जमकर क्लास लगाई है. एक्टर की अंतिम यात्रा के दौरान तस्वीरें और वीडियो लेने को लेकर सेलेब्स ने पैपराजी की आलोचना की और दिवंगत अभिनेता के परिवार को शांति से शोक करने देने के लिए कहा है.

अनुष्का शर्मा ने शेयर की लाइनें

अनुष्का शर्मा ने कॉमेडियन जाकिर खान की कुछ लाइन इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसके जरिए उन्होंने सेलिब्रिटीज की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. ये लाइन कुछ इस प्रकार हैं- 'वो तुम्हें इंसान नहीं समझते. इसलिए नहीं है कोई लाइन, ना कोई बाउंड्री हैं. तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला हुआ जिस्म नहीं. बस तस्वीर लेने का एक और मौका है. जितनी हो सके, उतनी.'

'ये वैसे हैं जैसे दंगो में किसी जलते घर में से बर्तन चुराने की कोशिश करना क्योंकि उनके इसके बाद तुम क्या ही काम आओगे. ज्यादा से ज्यादा 10 तस्वीरें, 5 खबरें, 3 वीडियोज और 2 स्टोरीज. 1 पोस्ट ऍर बस खत्म इसलिए तुम्हारी मौत तमाशा ही रहेगी.'

'रोती मां भी तमाशा, गम से टूटा हुआ बाप तमाशा, बेसुद बहन, हिम्मत हारे हुए है भाई, तुमसे मोहब्बत करता हर इंसान उनके लिए तमाशा है. तुम जिंदा होते तो बात अलग थी. तुम्हारे मरने के बाद तुम्हारे रोते-बिलखते अपने, अब इनकी भूख मिटाएंगे.'

आखिर में जाकिर ने लिखा, 'बस बता रहा हूं कि यही जिंदगी चुनी है तुमने और मैंने. जीते जी ये बात मालूम रहे तो तुम्हें शायद मलाल कम होगा. आखिरी बार आंखे बंद होने से पहले, खुश रहो, अपने दोस्तों में, प्यार करो अपने लोगों से, बहुत सारा सीखो, नए रिश्ते बनाओ. बस उनके लिए मत जीना, जितना बचा है. अपने लिए जीना क्योंकि उनके हिसाब से तुम इंसान ही नहीं हो.' 

40 की उम्र में हुआ निधन

गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Death) का गुरुवार को 40 की उम्र में निधन हो गया था. इसके बाद उनका मुंबई के कूपर अस्पताल में पोस्टमार्ट में हुआ था. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए अस्पताल से सीधा श्मशान भूमि ले जाया गया था. उनका अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी समाज के रीति-रिवाज और विधि के अनुसार किया गया. परिवार के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला भी ब्रह्मकुमारी समाज से जुड़े हुए थे.