WWDC 2020 / आज से शुरू हो रहा है Apple का सबसे बड़ा इवेंट

ऐपल की सबसे बड़ी डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC 2020 आज यानी कि 22 जून से शुरू होने के लिए तैयार है । कोरोना वायरस के चलते इस बार इस इवेटं ऑनलाइन ही रखा गया है, जहां कंपनी नए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की पेशकश करेगी । ऐपल का ये कॉन्फ्रेंस 22 जून से शुरू होकर 26 जून तक चलेगी, जिसकी स्ट्रीमिंग मुफ्त में देखी जा सकती है । भारतीय के हिसाब से रात 10:30 बजे शुरू होगा

Vikrant Shekhawat : Jun 22, 2020, 07:22 AM

ऐपल (Apple) की सबसे बड़ी डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC 2020 आज यानी कि 22 जून से शुरू होने के लिए तैयार है कोरोना वायरस (coronavirus) के चलते इस बार इस  इवेटं ऑनलाइन ही रखा गया है, जहां कंपनी नए सॉफ्टवेयर (software) और हार्डवेयर (hardware) की पेशकश करेगी ऐपल का ये कॉन्फ्रेंस 22 जून से शुरू होकर 26 जून तक चलेगी, जिसकी स्ट्रीमिंग मुफ्त में देखी जा सकती है


ऐसे देख सकते हैं LIVE

WWDC 2020, 10am PT/1pm ET जो कि भारतीय के हिसाब से रात 10:30 बजे शुरू होगा इस इवेंट को ऐपल पार्क से सीधा लाइव देख सकते हैं और व्यूवर्स इसे ऐपल की वेबसाइट से, ऐपल डेवसपर ऐप, ऐपल TV और ऐपल यूट्यूब चैनल के ज़रिए ऑनलाइन देख सकते हैं


कंपनी की ये इवेंट हर साल होता है, जिसमें सबसे ज़्यादा फोकस नए सॉफ्टवेयर की चर्चा पर होता है इस बार खबर मिल रही है कि WWDC 2020 में iOS के नाम में बदलाव किया जाएगा कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ऐपल iOS  का नाम बदल कर iPhone OS रखने की योजना बना रही है कहा जा रहा है कि कंपनी ने ऐसा इसलिए कर सकता है क्योंकि ऐपल के बाकी प्रोडक्ट के लिए नाम इसी तरह से हैं- watchOS और macOS


इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि इस बार ऐपल OS समेत कई और चीजों की री-ब्रांडिंग करने की तैयारी में भी हैइसके साथ ही iOS 14 की लॉन्चिंग WWDC में होने वाली है. कहा जा रहा है कि आईओएस 14 में थर्ड पार्टी ऐप्स का भी सपोर्ट दिया जाएगा जो कि फिलहाल नहीं है


हार्डवेयर को लेकर भी मिली रिपोर्ट

WWDC 2020 में कंपनी tvOS 14, iPadOS 14, macOS 10.6 और watchOS 7 पर भी चर्चा कर सकती है हालांकि इस इवेंट से आप स्मार्टफोन लॉन्च की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.इसके अलावा पिछले कुछ समय से रिपोर्ट्स रही हैं कि जहां अब तक कंपनी इंटेल यूज करती है, वहीं अब अपने कंप्यूटर में ARM बेस्ड चिपसेट लगाएगी जानकारी के लिए बता दें ऐपल के  HomePod और MacPro को भी WWDC के दौरान ही लॉन्च किया गया था