NavBharat Times : Sep 10, 2019, 12:10 PM
दुनियाभर के आईफोन लवर्स के आज का दिन बेहद खास है। आज ऐपल अपने नए आईफोन से पर्दा उठाने वाला है। ऐपल का यह लॉन्च इवेंट कैलिफॉर्निया के स्टीव जॉब्स थिअटर में आयोजित किया गया है। लॉन्च इवेंट की शुरुआत भारतीय समय के हिसाब से रात 10:30 बजे होगी। उम्मीद की जा रही है ऐपल आज इवेंट में iPhone 11 के साथ ही iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को भी लॉन्च कर सकता है।
इतना ही नहीं, सूत्रों की मानें को ऐपल का यह इवेंट काफी बड़ें स्तर पर हो रहा है और आज इसमें नए आईफोन्स के अलावा और भी कई प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं आज के इस ऐपल इवेंट के बारे में सबकुछ।ट्रिपल रियर कैमरा से लैस हो सकता है आईफोन 11 प्रो मैक्सआईफोन 11 प्रो मैक्स को आईफोन XS Max का सक्सेसर बताया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पावरफुल प्रोसेसर और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग जैसे फीचर होंगे।आईफोन 11 प्रो में होगी छोटी स्क्रीनआज ऐपल आईफोन 11 प्रो भी लॉन्च कर सकता है। इसमें आईफोन 11 प्रो मैक्स वाले सारे फीचर होंगे, लेकिन इसकी स्क्रीन आईफोन प्रो मैक्स के मुकाबले थोड़ी छोटी हो सकती है।आईफोन 11 में होगा ड्यूल रियर कैमराआईफोन 11 को पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन XR का सक्सेसर बताया जा रहा है। यह आज लॉन्च होने वाली आईफोन सीरीज का शुरुआती मॉडल होगा। इसमें कंपनी ड्यूल रियर कैमरा के साथ एलसीडी डिस्प्ले दे सकती है।नई केसिंग में आएगा ऐपल वॉच सीरीज 5इस बात की काफी उम्मीद की जा रही है कि आज के इवेंट में ऐपल अपनी पुरानी वॉच सीरीज 4 को अपग्रेड कर दे। इसके लिए कंपनी टाइटेनियम और सेरमिक केसिंग को इंट्रोड्यूस कर सकती है। इतना ही नहीं इस केसिंग के साथ ही कंपनी इसे वॉच सीरीज 5 के नाम से लॉन्च कर सकती है।नए एयरपॉड्ससूत्रों की मानें तो ऐपल आज इस स्पेशल इवेंट में नए एयरपॉड्स को पेश कर सकता है। इन एयरपॉड्स की खास बात होगी कि ये ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन सपॉर्ट के साथ आएंगे।16 इंच का मैकबुक प्रोयह ऐपल का अब तक का सबसे बड़ा लैपटॉप होगा। इस साल यह मैकबुक काफी चर्चा में रहा है। ऐसे में इस बात की काफी उम्मीद है आज ऐपल इसे लॉन्च कर दे।ड्यूल लेंस रियर कैमरे वाले आईपैड्ससाल 2015 में ऐपल ने नए आईफोन्स के साथ नए आईपैड्स को लॉन्च किया था। पिछले कुछ दिनों से ऐपल के अपकमिंग आईपैड्स को लेकर काफी बातें हो रही है। अफवाहों की मानें तो ऐप आज नए आईपैड्स को भी लॉन्च कर सकता हैट। नए आईपैड की सबसे खास बात होगी कि यह ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।iOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टमऐपल ने हमेशा नए आईफोन के साथ लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को भी उपलब्ध कराया है। इसी को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि आज ऐपल अपने आईओएस 13 को भी लॉन्च करेगा।मैकबुक के लिए नया ओएसआईफोन्स की तरह ही ऐपल नया मैकबुक प्रो लॉन्च करने के साथ ही नए ऐपल मैक ओएस कैटलीना को भी लॉन्च कर सकता है।
इतना ही नहीं, सूत्रों की मानें को ऐपल का यह इवेंट काफी बड़ें स्तर पर हो रहा है और आज इसमें नए आईफोन्स के अलावा और भी कई प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं आज के इस ऐपल इवेंट के बारे में सबकुछ।ट्रिपल रियर कैमरा से लैस हो सकता है आईफोन 11 प्रो मैक्सआईफोन 11 प्रो मैक्स को आईफोन XS Max का सक्सेसर बताया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पावरफुल प्रोसेसर और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग जैसे फीचर होंगे।आईफोन 11 प्रो में होगी छोटी स्क्रीनआज ऐपल आईफोन 11 प्रो भी लॉन्च कर सकता है। इसमें आईफोन 11 प्रो मैक्स वाले सारे फीचर होंगे, लेकिन इसकी स्क्रीन आईफोन प्रो मैक्स के मुकाबले थोड़ी छोटी हो सकती है।आईफोन 11 में होगा ड्यूल रियर कैमराआईफोन 11 को पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन XR का सक्सेसर बताया जा रहा है। यह आज लॉन्च होने वाली आईफोन सीरीज का शुरुआती मॉडल होगा। इसमें कंपनी ड्यूल रियर कैमरा के साथ एलसीडी डिस्प्ले दे सकती है।नई केसिंग में आएगा ऐपल वॉच सीरीज 5इस बात की काफी उम्मीद की जा रही है कि आज के इवेंट में ऐपल अपनी पुरानी वॉच सीरीज 4 को अपग्रेड कर दे। इसके लिए कंपनी टाइटेनियम और सेरमिक केसिंग को इंट्रोड्यूस कर सकती है। इतना ही नहीं इस केसिंग के साथ ही कंपनी इसे वॉच सीरीज 5 के नाम से लॉन्च कर सकती है।नए एयरपॉड्ससूत्रों की मानें तो ऐपल आज इस स्पेशल इवेंट में नए एयरपॉड्स को पेश कर सकता है। इन एयरपॉड्स की खास बात होगी कि ये ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन सपॉर्ट के साथ आएंगे।16 इंच का मैकबुक प्रोयह ऐपल का अब तक का सबसे बड़ा लैपटॉप होगा। इस साल यह मैकबुक काफी चर्चा में रहा है। ऐसे में इस बात की काफी उम्मीद है आज ऐपल इसे लॉन्च कर दे।ड्यूल लेंस रियर कैमरे वाले आईपैड्ससाल 2015 में ऐपल ने नए आईफोन्स के साथ नए आईपैड्स को लॉन्च किया था। पिछले कुछ दिनों से ऐपल के अपकमिंग आईपैड्स को लेकर काफी बातें हो रही है। अफवाहों की मानें तो ऐप आज नए आईपैड्स को भी लॉन्च कर सकता हैट। नए आईपैड की सबसे खास बात होगी कि यह ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।iOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टमऐपल ने हमेशा नए आईफोन के साथ लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को भी उपलब्ध कराया है। इसी को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि आज ऐपल अपने आईओएस 13 को भी लॉन्च करेगा।मैकबुक के लिए नया ओएसआईफोन्स की तरह ही ऐपल नया मैकबुक प्रो लॉन्च करने के साथ ही नए ऐपल मैक ओएस कैटलीना को भी लॉन्च कर सकता है।