Cricket / इस दिग्गज क्रिकेटर का अचानक हुआ निधन, मौत से मचा हड़कंप, शोक में पूरा क्रिकेट जगत

वर्ल्ड क्रिकेट ने अपने एक दिग्गज क्रिकेटर को खो दिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श का निधन हो गया है. रॉड मार्श 74 साल के थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने यह जानकारी दी. रॉड मार्श के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. बता दें कि रॉड मार्श जिंदगी और मौत के बीच बहुत मुश्किल लड़ाई लड़ रहे थे. वह कोमा में थे.

Vikrant Shekhawat : Mar 04, 2022, 07:39 AM
Cricket: वर्ल्ड क्रिकेट ने अपने एक दिग्गज क्रिकेटर को खो दिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श का निधन हो गया है. रॉड मार्श 74 साल के थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने यह जानकारी दी. रॉड मार्श के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. बता दें कि रॉड मार्श जिंदगी और मौत के बीच बहुत मुश्किल लड़ाई लड़ रहे थे. वह कोमा में थे.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्श का निधन

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श को पिछले हफ्ते क्वींसलैंड में हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. रॉड मार्श का निधन एडिलेड के एक अस्पताल में हुआ. ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट खेलने वाले रॉड मार्श अपने 3 बच्चे और पत्नी रॉस को पीछे छोड़ गए.

अचानक मौत से मचा हड़कंप

74 साल के मार्श पिछले हफ्ते बुल्स मास्टर्स चैरिटी ग्रुप के एक कार्यक्रम के लिए बुंडाबर्ग गए थे. हार्ट अटैक आने के बाद बुल्स मास्टर्स के आयोजकों जॉन ग्लेनविल और डेविड हिलियर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए रॉड मार्श ने 1970 से 1984 के बीच 96 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हैं, जिसमें उन्होंने विकेट के पीछे 355 शिकार किये हैं.

शोक में क्रिकेट जगत

रॉड मार्श ने बल्ले से भी कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 3 शतकों के साथ 3633 रन भी जड़े हैं. रॉड मार्श इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 6 टेस्ट अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. रॉड मार्श ने 92 वनडे मैचों में विकेट के पीछे 124 शिकार किये हैं और 1225 रन बनाए हैं. वनडे में रॉड मार्श के नाम 4 अर्धशतक हैं. रॉड मार्श ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम के सेलेक्टर भी रह चुके हैं. साल 2016 में रॉड मार्श ने सेलेक्टर पद छोड़ दिया था.