खराब रोशनी की वजह से दूसरे दिन का खेल रोक दिया गया है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 265 रन हो गया है. डीन एल्गर 140 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि मार्को येनसन 3 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम इससे पहले पहली पारी में 245 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी, जिसमें केएल राहुल की शानदार सेंचुरी जड़ी है.
फिलहाल दूसरे दिन में दूसरे सेशन का ब्रेक चल रहा है। साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए। डीन एल्गर और डेविड बेडिंघम नॉटआउट लौटे। एल्गर सेंचुरी लगा चुके हैं, वह बेडिंघम के साथ 81 रन की पार्टनरशिप भी कर चुके हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत पहली पारी में 245 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। केएल राहुल ने 101 रन बनाए।
फिलहाल दूसरे दिन में दूसरे सेशन का खेल जारी है। साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं। डीन एल्गर और टोनी डी जॉर्जी क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है, पहला विकेट 11 रन के स्कोर पर गिरा था।
ऐडन मार्करम 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने कॉट बिहाइंड कराया।
केएल राहुल शतक लगाने के बाद आउट हो गए. इसके साथ ही भारतीय पारी भी समाप्त हो गई. टीम इंडिया ने 245 रन बनाए
केएल राहुल जब मैदान पर उतरे थे तो टीम इंडिया ने 92 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम स्कोर को बढ़ाया और एक शानदार शतक जड़ा। केएल राहुल ने 133 गेंदों पर अपना अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के जड़े।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. पहला दिन का पूरा नहीं सका था. खराब रौशनी के चलते खेल को जल्दी खत्म कर दिया गया था. उम्मीद का जाएगी कि आज बारिश न आए और खेल पूरा हो सका. भारत ने पहले दिन का अंत आठ विकेट के नुकसान पर 208 रनों के साथ किया था. दूसरे दिन टीम इंडिया इसी स्कोर से दिन की शुरुआत करेगी. केएल राहुल पहले दिन का खेल खत्म होने तक 70 रन बनाकर नाबाद थे. उन्होंने टीम इंडिया की पारी को संभाल रखा है. दूसरे दिन उनकी नजरें शतक पूरा करने पर होंगी.
खराब रोशनी की वजह से पहले दिन का खेल रुक गया है, मैदान के ऊपर बादल छा गए हैं. टीम इंडिया का स्कोर अभी 208/8 है, केएल राहुल शानदार 70 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि मोहम्मद सिराज 0 के स्कोर पर उनका साथ दे रहे हैं. केएल राहुल की पारी के दमपर ही टीम इंडिया मुश्किल से निकलकर आई है.
इस समय पहले दिन के दूसरे सेशन का खेल चल रहा है। भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल क्रीज पर हैं। शार्दूल 24 रन बनाकर कैच आउट हुए, उन्हें रबाडा ने आउट किया।
टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार चला गया है और केएल राहुल के साथ शार्दुल ठाकुर की शानदार पार्टनरशिप चल रही है. शार्दुल ठाकुर 23 और केएल राहुल 23 के स्कोर पर खेल रहे हैं, भारत का स्कोर 157/6 हो गया है.
कगिसो रबाडा के आगे टीम इंडिया की हालत खराब है. रबाडा ने अब रविचंद्रन अश्विन का भी विकेट ले लिया है और इसी के साथ भारत का स्कोर 149/6 हो गया है. टीम इंडिया बुरी तरह से मुश्किल में है और अब केएल राहुल से ही स्कोर को आगे ले जाने की उम्मीद है
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। सेशन-1 खत्म होने के बाद भारत ने 26 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं। टीम से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर नॉटआउट लौटे। दोनों के बीच 64 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।
अभी-अभी खबर आई है कि भारत-साउथ अफ्रीका मैच में थोड़ी देरी हो सकती है. मतलब टॉस भी देरी से हो सकता है. जी नहीं सेंचुरियन में बारिश नहींं हो रही बल्कि पहले हुए बारिश के चलते जो आउटफील्ड गीला हुआ है, उसके चलते ऐसा होता दिखेगा.
साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया ने 8 सीरीज खेलीं, शुरुआती 4 भारत ने एकतरफा गंवाईं। 2010 में पहली बार सीरीज ड्रॉ रही और 2013 से 2021 तक 3 बार टीम इंडिया सीरीज जीत के करीब पहुंची, लेकिन तीनों में टीम को हार ही मिली। भारत ने यहां कुल 23 टेस्ट खेले और टीम को महज 4 टेस्ट यानी 17.39% मुकाबलों में ही जीत मिली। टीम ने 12 टेस्ट गंवाए, जबकि 7 मुकाबले ड्रॉ रहे।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 15 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इसमें 4 भारत जीता, जबकि 8 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली और 3 सीरीज ड्रॉ रहीं। दोनों टीमों के बीच ओवरऑल 42 टेस्ट खेले गए। भारत ने 15 और साउथ अफ्रीका ने 17 मुकाबले जीते, जबकि 10 टेस्ट ड्रॉ रहे।
भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर है। इसकी शुरुआत टी-20 सीरीज से हुई। तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। इसके बाद वनडे सीरीज खेली गई, जो टीम इंडिया ने 2-1 से जीती।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ये हमारे लिए महत्वपूर्ण सीरीज है और वो इसलिए क्योंकि हमने यहां अब तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. हमारे लिए इस बार बड़ा मौका है. हमने पिछले दो मौकों पर यहां अच्छा किया था पर जीत नहीं सके थे. इस बार हम अपना और बेस्ट देंगे. उन्होंने कहा कि शमी की कमी हमें जरूर खलेगी.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही फ्रीडम ट्रॉफी के पहले टेस्ट में पहले दिन के खेल पर बारिश के आसार मंडरा रहे हैं. एक्यूवेदर के मुताबिक सेंचुरियन में पहले दिन 96 फीसद बारिश की संभावना है. बारिश के खलल के चलते पहले दिन का खेल देऱी से भी शुरू हो सकता है.
T20 और वनडे के बाद अब बारी है टेस्ट सीरीज की. भारत और साउथ अफ्रीका इसके लिए कमर कस चुके हैं. सेंचुरियन में मुकाबला है, जहां कि पहले दिन के खेल पर बारिश का भी साया है. ऐसे में सवाल ये जरूर रहेगा कि क्या भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट समय से शुरू हो सकेगा. और, क्या पहले दिन का पूरा खेल सेंचुरियन टेस्ट मेें हो सकेगा? T20 और वनडे सीरीज में भारत का प्रदर्शन कमाल रहा है. अब अगर टेस्ट में भी ये वैसे ही अपना बेस्ट देते हैं तो इतिहास रचने का शानदार मौका बन सकता है.