इटावा / ऑटो ने दरोगा की बाइक में मारी टक्कर, गंभीर हालत में सैफई पीजीआई में भर्ती

इटावा जिले में सुदिति ग्लोबल स्कूल में सोमवार को होने जा रहे साइबर क्राइम से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार निषाद अपनी बुलेट से जा रहे थे। रस्ते में आगरा कानपुर हाईवे पर सुदिति ग्लोबल स्कूल के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी बुलेट में टक्कर मार दी।

Vikrant Shekhawat : May 10, 2022, 11:58 AM
इटावा जिले में सुदिति ग्लोबल स्कूल में सोमवार को होने जा रहे साइबर क्राइम से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार निषाद अपनी बुलेट से जा रहे थे। रस्ते में आगरा कानपुर हाईवे पर सुदिति ग्लोबल स्कूल के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी बुलेट में टक्कर मार दी।


इससे वह सड़क पर गिर गए और हेलमेट न पहने होने की वजह से उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। आनन-फानन वहां मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर दरोगा को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सैफई मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। डॉक्टर ने बताया कि दरोगा के सिर में गंभीर चोट आई है, साथ ही हाथ व पैर में भी चोटें हैं।