Kapil Sharma Show / The Kapil Sharma Show शुरू होने से पहले ही बुरी खबर, इस किरदार का शो से कटा पत्ता

'द कपिल शर्मा शो' हमेशा से ही फैंस की पहली पसंद रहा है. कुछ दिन पहले ये शो ऑफ एयर हो गया था लेकिन फिर से ये शो जल्द वापसी कर रहा है. यहां तक कि इस शो का प्रोमो भी शूट हो गया है. इस बीच शो के नए सीजन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस शो से जुड़ी ऐसी बात सामने आ है जिसे जानकर फैंस दंग रह जाएंगे.

The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' हमेशा से ही फैंस की पहली पसंद रहा है. कुछ दिन पहले ये शो ऑफ एयर हो गया था लेकिन फिर से ये शो जल्द वापसी कर रहा है. यहां तक कि इस शो का प्रोमो भी शूट हो गया है. इस बीच शो के नए सीजन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस शो से जुड़ी ऐसी बात सामने आ है जिसे जानकर फैंस दंग रह जाएंगे. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में सबसे ज्यादा लोगों को हंसाने वाले एक कॉमेडियन का पत्ता कट गया है. इस कॉमेडियन का नाम जानकर आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा.

नए सीजन में नहीं नजर आएगा ये एक्टर

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो इस बार पूरे नए अवतार में नजर आएगा. जिसमें कई नए चेहरों की एंट्री होगी. लेकिन सपना पार्लर में सपना का रोल निभाने वाली कृष्णा अभिषेक इस बार कपिल के शो का हिस्सा नहीं होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो चैनल इस बारे में जल्द ही कोई एनाउंसमेंट कर सकता है.

कृष्णा अभिषेक ने भी दिया हिंट

शो में हिस्सा ना लेने के बाद में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने भी हिंट दिया है. स्पॉटब्वॉय की में छपी रिपोर्ट के अनुसार एक्टर से जब कपिल शर्मा शो के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने जवाब में कहा- 'नहीं कर रहा हूं. एग्रीमेंट इशू है.'

भारती सिंह ने कही ये बात

जब इस बारे में भारती सिंह से पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं अभी शॉर्ट ब्रेक पर हूं. इस वक्त मैं सा रे गा मा पा (लिटिल चैम्प्स 9) कर रही हूं. ऐसा नहीं है कि मैं कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं हूं लेकिन मैं इस शो के हर एपिसोड में दिखूं ऐसा नहीं हो पाएगा. इसके पीछे की वजह मेरा बेबी और कुछ इवेंट्स और शोज हैं.'