मनोरंजन / बालाजी टेलीफिल्म्स के शेयरधारकों ने ठुकराया एकता व उनकी मां का ₹2.4 करोड़ का वेतन प्रस्ताव

बालाजी टेलीफिल्म्स के शेयरधारकों ने कंपनी की एमडी शोभा कपूर और जॉइंट एमडी व उनकी बेटी एकता कपूर का वेतन प्रस्ताव खारिज कर दिया है। बोर्ड ने 10 नवंबर 2021 से दो साल के लिए उन दोनों की बेसिक सैलरी (₹2.40 करोड़/वर्ष) को मंज़ूरी दी थी। वित्त वर्ष 2020-21 में बालाजी टेलीफिल्म्स को ₹120 करोड़ का शुद्ध नुकसान हुआ था।

Vikrant Shekhawat : Sep 08, 2021, 07:10 AM
मुंबई: बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के हितधारकों ने प्रबंध निदेशक (एमडी) शोभा कपूर और कंपनी की संयुक्त एमडी उनकी बेटी एकता कपूर को वेतन भुगतान के प्रस्तावों को खारिज कर दिया है।

बोर्ड ने 10 नवंबर, 2021 से शुरू होने वाले दो साल के लिए उनके लिए अनुलाभों के साथ ₹2.40 करोड़ रुपये के मूल वेतन को मंजूरी दी थी। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया कि बहुत कम प्रतिशत शेयरधारकों ने मतदान में भाग लिया और प्रस्तावों को खारिज कर दिया। 2 सितंबर को घोषित परिणाम के अनुसार, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड ने 31 अगस्त को वार्षिक आम बैठक की थी। बालाजी टेलीफिल्म्स में प्रमोटरों के पास 34.34%, जबकि सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 65.6% हिस्सा है। कंपनी के जून के खुलासों में यह जानकारी दी गई है।