Vikrant Shekhawat : Jun 25, 2021, 06:49 AM
नई दिल्ली: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो यह खबर आपके लिए है। जून महीने में बैंकों की कई छुट्टियां (Bank Holidays) हो चुकी हैं और कई होना बाकी है तो ऐसे में बैंक जाने से पहले आप ये जरूर देख लें कि किस-किस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बता दें आज से लगातार 3 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। बता दें RBI (Reserve Bank of India) की ओर से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है, जिससे ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
आपको बता दें 25 जून से लेकर 30 जून तक 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। 25 जून को गुरु हरगोविंद जी की जयंती के मौके पर जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 26 जून को चौथा शनिवार होगा, इसलिए पूरे देश में बैंक्स बंद रहेंगे। इसके अगले दिन रविवार की छुट्टी रहेगी।30 जून को बंद रहेंगे बैंकइसके बाद में बैंकों में 28 और 29 जून को कामकाज होगा और 30 जून यानी बुधवार को फिर से मिजोरम और आइजोल के बैंद बंद रहेगें। यहां पर रेमना नी के चलते बैंकों को बंद किया जाएगा।
जानें क्यों बंद रहेंगे बैंक (Bank holidays list)>> 25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)>> 26 जून- महीने का चौथा शनिवार>> 27 जून- रविवार>> 30 जून- रेमना नी (आइजोल, मेजोरम में बैंक बंद)चेक करें आरबीआई की ऑफिशियल साइटबैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट (https://rbi।org।in/Scripts/HolidayMatrixDisplay।aspx) पर भी विजिट कर सकते हैं।
आपको बता दें 25 जून से लेकर 30 जून तक 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। 25 जून को गुरु हरगोविंद जी की जयंती के मौके पर जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 26 जून को चौथा शनिवार होगा, इसलिए पूरे देश में बैंक्स बंद रहेंगे। इसके अगले दिन रविवार की छुट्टी रहेगी।30 जून को बंद रहेंगे बैंकइसके बाद में बैंकों में 28 और 29 जून को कामकाज होगा और 30 जून यानी बुधवार को फिर से मिजोरम और आइजोल के बैंद बंद रहेगें। यहां पर रेमना नी के चलते बैंकों को बंद किया जाएगा।
जानें क्यों बंद रहेंगे बैंक (Bank holidays list)>> 25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)>> 26 जून- महीने का चौथा शनिवार>> 27 जून- रविवार>> 30 जून- रेमना नी (आइजोल, मेजोरम में बैंक बंद)चेक करें आरबीआई की ऑफिशियल साइटबैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट (https://rbi।org।in/Scripts/HolidayMatrixDisplay।aspx) पर भी विजिट कर सकते हैं।