नई दिल्ली । भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) लॉकडाउन के बीच परिवार के साथ अपने घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं । शनिवार को उन्होंने एक हैरान कर देने वाला वीडियो शेयर करके बताया कि उनके घर पर हमला हो गया है सहवाग (Virender Sehwag) ने फैंस को इसकी जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो भी शेयर किया है ।
टिड्डयों की चपेट में आया सहवाग का घर
पिछले कुछ समय से उत्तर भारत टिड्डियों के हमले से जनता परेशान हैं । राजस्थान की ओर से फैलता हुआ यह अब दिल्ली तक आ पहुंचा है. सहवाग का घर भी इसकी चपेट में आया और उन्होंने वीडियो शेयर किया । सहवाग ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'टिड्डयों का हमला, सीधे घर के ऊपर, #हमला' सहवाग ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें आसमान टिड्डियों से भरा हुआ नजर आ रहा है ।
फैंस ने सहवाग को बताए सुरक्षित रहने के उपाय बताए
फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि सहवाग को अपना बल्ला बाहर रख देना चाहिए, टिड्डयां अपने आप चली जाएंगी ।वहीं कुछ ने सहवाग वीडियो बनाने की बजाए घर पर सुरक्षित रहने की अपील की ।
राजस्थान (Rajasthan), हरियाणा (Haryana) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कई क्षेत्रों में टिड्डियों के हमले की खबर आई है, जबकि प्रशासनों ने कीटनाशकों का छिड़काव कर उन्हें भगाने या मारने की कोशिश शुरू कर दी है । टिड्डियों के दल के गुरुग्राम और दिल्ली के कुछ सीमावर्ती इलाकों तक पहुंचने के बाद दिल्ली सरकार ने सभी जिलों को हाईअलर्ट पर रख दिया है ।