Uttar Pradesh / रेल यात्रियों को बड़ा झटका, लखनऊ की 30 ट्रेनें रद्द, कई का रूट बदला

उत्तर रेलवे ने कानपुर के रास्ते लखनऊ आने वाली ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया है। लखनऊ जंक्शन से मानकनगर रेलवे स्टेशन के बीच लूपलाइन बिछाई जा रही है। इस दौरान रेल पटरियों पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इस दौरान 28 अगस्त से दो सितंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। ऐसे में लखनऊ से चलने वाली और गुजरने वाली 30 ट्रेनें छह दिन रद्द रहेंगी।

Vikrant Shekhawat : Aug 27, 2022, 10:27 PM
Uttar Pradesh | उत्तर रेलवे ने कानपुर के रास्ते लखनऊ आने वाली ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया है। लखनऊ जंक्शन से मानकनगर रेलवे स्टेशन के बीच लूपलाइन बिछाई जा रही है। इस दौरान रेल पटरियों पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इस दौरान 28 अगस्त से दो सितंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। ऐसे में लखनऊ से चलने वाली और गुजरने वाली 30 ट्रेनें छह दिन रद्द रहेंगी। इसके अलावा तीन दर्जन ट्रेनें बदले रेल मार्ग से चलेंगी, जबकि चार ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा। 

उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर 11079 लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल में एक घंटे देरी से रवाना किया जाएगा। ट्रेन नंबर 15065 गोरखपुर पनवेल को गोरखपुर से दो घंटे की देरी से, ट्रेन नंबर 15067 गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस को गोरखपुर से दो घंटे की देरी से और ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ रायपुर एक्सप्रेस को लखनऊ से ही दो घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा।

ये ट्रेनें दोनों दिशाओं से निरस्त 

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी

लखनऊ-आगरा फोर्ट-लखनऊ 

लखनऊ-भोपाल-लखनऊ

अहमदाबाद-लखनऊ-अहमदाबाद

छपरा-मथुरा वाया लखनऊ

बांद्रा-गोरखपुर वाया लखनऊ

कानपुर सेंट्रल-उतरेटिया-कानपुर सेंट्रल 

लखनऊ-कासगंज-लखनऊ

गोरखपुर-आनंदविहार-गोरखपुर

प्रतापगढ़-कानपुर सेंट्रल वाया लखनऊ

छपरा-फर्रुखाबाद वाया लखनऊ

बरौनी-नई दिल्ली वाया लखनऊ

लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ

लखनऊ-लोकमान्य तिलक-लखनऊ

लखनऊ-एलटीटी-लखनऊ कानपुर से चलेगी

ये ट्रेनें दोनों दिशाओं से बदले रेल मार्ग से आवागमन करेंगी                                  

उदयपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर साबरमती, उदयपुर कामाख्या को वाया आलमनगर, मुरादाबाद, दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा। वहीं एलटीटी-प्रतापगढ़, आनंदविहार पुरी वाया डलमऊ, दरियापुर, रायबरेली चलाई जाएगी। जबलपुर लखनऊ, जयपुर  गोमतीनगर, बरौनी ग्वालियर, नई दिल्ली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस, पुणे- लखनऊ, पुणे-गोरखपुर, बांद्रा-लखनऊ, पनवेल गोरखपुर, लोकमान्य तिलक सीतापुर, कोचूवेली गोरखपुर, बेंगलुरु गोरखपुर, एर्नाकुलम बरौनी, गोरखपुर कोचूवेली, गोरखपुर सिकंदरबाद, बरौनी एर्नाकुलम, गोरखपुर यशवंतपुर, गोरखपुर हैदराबाद वाया कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, बालामऊ चलाई जाएगी। अहमदाबाद-गोरखपुर, यशवंतपुर-गोरखपुर, गोरखपुर-अहमदाबाद, मुजफ्फरपुर-सूरत, ओखा-गोरखपुर, गोरखपुर-मुम्बई, लोकमान्य तिलक-सुल्तानपुर, गोरखपुर ओखा, छत्रपति शिवाजी महाराज-गोरखपुर एक्सप्रेस मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। इसी क्रम में कामाख्या-डॉ. अम्बेडकरनगर को वाराणसी, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज कानपुर सेंट्रल चलाई जाएगी।