बॉलीवुड / शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के सपोर्ट में आया बॉलीवुड, नफीसा से हंसल तक, जानें किसने क्या कहा

बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'माता-पिता के लिए अपने बच्चे को इस तरह से परेशानी में देखना दर्दनाक होता है। ये तब और मुश्किल हो जाता है जब लोग कानून को अपना काम करने देने से पहले ही फैसला देने लगते हैं। ये माता-पिता और उनके अपने बच्चे के साथ रिश्ते के लिए अपमानजनक और असुरक्षित होता है। मैं आपके साथ हूं शाहरुख।'

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) 7 अक्टूबर तक एनसीबी (NCB) की हिरासत में रहेंगे। सोमवार को एक ओर जहां एनसीबी 13 अक्टूबर तक कस्टडी की मांग कर रही थी तो वहीं दूसरी ओर वकील सतीश मानशिंदे बेल की मांग कर रहे थे। इस बीच बॉलीवुड के कई सेलेब्स आर्यन के सपोर्ट में आ गए हैं। ऐसे में आपको बताते हैं कौन से सेलेब ने क्या कहा।

हंसल मेहता: बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'माता-पिता के लिए अपने बच्चे को इस तरह से परेशानी में देखना दर्दनाक होता है। ये तब और मुश्किल हो जाता है जब लोग कानून को अपना काम करने देने से पहले ही फैसला देने लगते हैं। ये माता-पिता और उनके अपने बच्चे के साथ रिश्ते के लिए अपमानजनक और असुरक्षित होता है। मैं आपके साथ हूं शाहरुख।'

नफीसा अली सोढ़ी: अभिनेत्री नफीसा अली सोढ़ी ने आर्यन के लिए ट्वीट किया है। नफीसा ने लिखा, 'आर्यन, एक यंग मैन जिसके लिए मैं दुआ कर रही हूं, उसे मदद की जरूरत है। उसे बर्बाद मत करिए, उसे #drugskill का उदाहरण मत बनन दीजिए।' 

पूजा भट्ट: एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने आर्यन के पक्ष में ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में पूजा भट्ट ने लिखा, 'शाहरुख मैं आपके साथ खड़ी हूं। ऐसा नहीं है कि आपको इसकी जरूरत है लेकिन मैं ऐसा कर रही हूं। यह भी गुजर जाएगा।' इसके साथ ही आखिर में उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया।

सुचित्रा कृष्णमूर्ति: सुचित्रा ने इससे जुड़े दो ट्वीट किए। अपने पहले ट्वीट में सुचित्रा ने लिखा, 'एक माता-पिता के लिए अपने बच्चे को परेशानी में देखने से ज्यादा मुश्किल कुछ नहीं है। सभी से प्रार्थना।' वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'बॉलीवुड को निशाना बनाने वालों के लिए, फिल्मी सितारों पर सभी एनसीबी छापे याद हैं? हां कुछ नहीं मिला और कुछ भी साबित नहीं हुआ। यह एक तमाशा है। प्रसिद्धि की कीमत।' 

सुनील शेट्टी: एक इवेंट में सुनील शेट्टी ने कहा था, 'जब एक जगह रेड होती है तो वहां बहुत सारे लोग होते हैं। हम ऐसा मान लेते हैं कि इस बच्चे ने ड्रग्स लिया, इस बच्चे ने ऐसा किया। मुझे लगता है कि प्रक्रिया जारी है, तो उसको वैसे ही रखते हैं और उस बच्चे को सांस लेने की जगह देते हैं। जब हमारी इंडस्ट्री में कुछ भी होता है तो मीडिया एकदम से टूट पड़ती है। हर किसी को समझती है कि ये भी वैसा ही होगा। उस बच्चे के पास मौका रहने दीजिए और असली रिपोर्ट्स को सामने आने का वक्त दीजिए। जब तक- बच्चा है, उनका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है।'